---विज्ञापन---

26 वर्षीय 12वीं पास किसान ने बेची 16 लाख रुपये की पराली, इस साल एक करोड़ रुपए कमाने का रखा लक्ष्य

Punjabi Farmer Gurpreet Singh sold paddy straw worth Rs 16 lakh: मलेरकोटला जिले के गांव फिरोजपुर कुठला का 26 वर्षीय किसान गुरप्रीत सिंह धान की पराली बेचकर अच्छी कमाई कर रहा है।

Edited By : Sumit Kumar | Updated: Oct 15, 2023 22:45
Share :
Punjabi Farmer Gurpreet Singh sold paddy straw worth Rs 16 lakh
Punjabi Farmer Gurpreet Singh sold paddy straw worth Rs 16 lakh: मलेरकोटला जिले के गांव फिरोजपुर कुठाला का 26 वर्षीय किसान गुरप्रीत सिंह कुठला धान की पराली बेचकर अच्छी कमाई कर रहा है। धान की पराली को ज्यादातर किसान बोझ समझते हैं, जबकि किसान गुरप्रीत सिंह ने मौके का भरपूर लाभ लेते हुए इसको अपनी कमाई का साधन बनाया।

12वीं पास है गुरप्रीत सिंह 

गुरप्रीत सिंह ने पंजाब सरकार द्वारा दी जा रही 50 प्रतिशत सब्सिडी पर पराली के प्रबंधन के लिए मशीनें जैसे स्ट्रा रेक और बेलर खरीद कर मौके का पूरा लाभ उठाया। यह प्रगतिशील किसान 12वीं पास है और वह 40 एकड़ जमीन पर खेती करता है, जिसमें 10 एकड़ पर वह खुद खेती करता है, जबकि 30 एकड़ ठेके पर है। उसने संगरूर आर.एन.जी. बायोगैस प्लांट, पंजगराईयां के साथ करारनामा करके पिछले साल 12000 क्विंटल पराली की गांठों की सप्लाई करके लगभग 16 लाख रुपए कमाए थे। अब पंजाब के इस नौजवान किसान ने अपने दोस्त सुखविन्दर सिंह की मदद से दो बेलर और दो रेकस समेत चार नई मशीनें खरीदी है।

एक करोड़ रुपए से अधिक की कमाई की उम्मीद

इस साल एक करोड़ रुपए से अधिक की कमाई करने की उम्मीद जाहिर करते हुए इस नौजवान किसान ने बताया कि उसने इस सीजन में संगरूर आर.एन.जी. बायोगैस प्लांट, पंजगराईयां को 160 रुपए प्रति क्विंटल और 10 रुपए प्रति गाँठ की ढुलाई के हिसाब से 18 हजार क्विंटल पराली की गांठों की सप्लाई के लिए समझौता सहबद्ध किया है। इसके अलावा उसने पुसव बेलर, मानसा के साथ अमृतसर जिले में 5000 क्विंटल पराली की गांठें मुहैया करवाने के लिए भी समझौता किया है। उसके द्वारा पांच हजार क्विंटल पराली स्थानीय गुर्जर भाईचारे को सप्लाई की जायेगी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ेंः पंजाब दिवस की बहस पर सीएम मान का बड़ा बयान; बोले-हकों से गद्दारी करने वाले अब टल रहे

उसने बताया कि वह अपनी जमीन और आस-पास के गांवों में से लगभग 20,000 क्विंटल गांठें स्टोर करके इसको ऑफ सीजन में लगभग 280 रुपए के हिसाब से पेपर मिलों, बायो-सीएनजी प्लांटों को सप्लाई करेगा। वह मलेरकोटला जिले में करीब 1125 एकड़ में से 18 हजार क्विंटल गांठें एकत्र करेगा।

---विज्ञापन---

कृषि मंत्री ने दी बधाई

पंजाब के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री स. गुरमीत सिंह खुड्डियां ने पर्यावरण सुरक्षा के लिए राज्य सरकार के प्रयासों में सहयोग देने के लिए इस नौजवान किसान को बधाई दी और उन्होंने सभी किसानों से अपील की है कि वह प्रगतिशील किसान गुरप्रीत सिंह से प्रेरणा लेकर मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार द्वारा पराली को न जलाने सम्बन्धी लोक हित में चलाई जा रही मुहिम का हिस्सा बनें।

कृषि मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा धान की पराली को जलाने की घटनाओं की रोकथाम और फसलों के अवशेष के प्रभावशाली ढंग से प्रबंधन के लिए मौजूदा कटाई के सीजन के दौरान राज्य के किसानों को सब्सिडी पर सरफेस सीडरों समेत लगभग 24,000 सी.आर.एम. मशीनें मुहैया कराई जा रही है।

HISTORY

Edited By

Sumit Kumar

First published on: Oct 15, 2023 10:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें