---विज्ञापन---

पंजाब दिवस की बहस पर सीएम मान का बड़ा बयान; बोले-हकों से गद्दारी करने वाले अब टल रहे

Punjab CM Mann On Open Debate: सीएम मान ने ये भी कहा कि इन नेताओं ने पंजाब और पंजाबियों के साथ हमेशा गद्दारी की है।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Oct 15, 2023 20:43
Share :

अमित पांडेय

Punjab CM Mann On Open Debate, चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने रविवार को सभी विपक्षी दलों के नेताओं की एक नवंबर को होने वाली बहस से पीछे हटने पर सख्त आलोचना की है। उन्होंने कहा कि वास्तव में इन नेताओं को अपने गुनाहों से पर्दा उठ जाने की वजह से डर रहे हैं। सीएम ने ये भी कहा कि इन नेताओं ने पंजाब और पंजाबियों के साथ हमेशा गद्दारी की है।

---विज्ञापन---

सीएम मान का विपक्षी नेताओं पर वार

सीएम मान ने कहा कि राज्य को बर्बाद करने वाले लोगों के साथ सभी विपक्षी दलों के नेताओं की बहुत पुरानी सांठ-गांठ है। इसी वजह से ये लोग एक नवंबर को होने वाली बहस में आने से बच रहे हैं। इन सभी नेताओं ने पंजाब और पंजाबियों के साथ हमेशा गद्दारी की है। इन लोगों के हाथ राज्य के खून से सने हुए हैं। इन नेताओं ने पंजाब के साथ जो द्रोह किा है। उसके लिए इन्हें कभी माफ नहीं किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: फिरोजपुर में किश्ती वाला झूला टूटा, 3 बच्चों की मौके पर मौत, गले में रस्सी फंसने से हुआ हादसा

---विज्ञापन---

बहस का केंद्र

सीएम मान ने एक नवंबर को होने वाली बहस को लेकर बताया कि, इस बहस का केंद्र ये होगा कि पंजाब को किसने और कैसे लूटा है। इस बहस में जीजा-साला, भाई-भतीजा, नौजवानों, पक्षपात, व्यापार-दुकानदार, टोल प्लाज़े और नदियों के पानी पर पड़े डाका मारने समेत कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। इन नेताओं ने हमेशा इन मुद्दों पर पंजाब के साथ धोखा किया है।

बहस के लिए विपक्षियों को चुनौती

भगवंत सिंह मान ने कहा कि यह नेता आएं या न आएं परन्तु वह बहस के लिए इन नेताओं की कुर्सियां बिछाकर रखेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकारों के समय लोग कामयाब होने से भी भयभीत हो जाते थे क्योंकि यह नेता लोगों के कारोबार में जबरन हिस्सा-पत्ती डाल लेते थे। इन नेताओं ने लोगों की आधी कमाई लूट ली।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Oct 15, 2023 08:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें