---विज्ञापन---

पंजाब

पंजाब के पूर्व CM चरणजीत सिंह चन्नी के खिलाफ लुकआउट नोटिस, अब नहीं जा सकेंगे विदेश

Punjab: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के खिलाफ शुक्रवार को लुकआउट नोटिस जारी हुआ है। यह नोटिस विजिलेंस ब्यूरो ने उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में जारी की है। लुकआउट सर्कुलर जारी होने के बाद अब चन्नी विदेश नहीं जा पाएंगे। पंजाब विजिलेंस ने सभी एयरपोर्ट को अलर्ट कर दिया […]

Author Published By : Bhola Sharma Updated: Mar 10, 2023 21:41
Punjab, Punjab News, Punjab Former Chief Minister Channi, Charanjit Singh Channi
कांग्रेस ने चरणजीत सिंह के बयान से किया किनारा।

Punjab: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के खिलाफ शुक्रवार को लुकआउट नोटिस जारी हुआ है। यह नोटिस विजिलेंस ब्यूरो ने उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में जारी की है। लुकआउट सर्कुलर जारी होने के बाद अब चन्नी विदेश नहीं जा पाएंगे।

पंजाब विजिलेंस ने सभी एयरपोर्ट को अलर्ट कर दिया है। हालांकि अभी तक इस संबंध में कोई केस दर्ज नहीं किया गया है।

---विज्ञापन---

विजिलेंस को मिली थी ये शिकायत

दरअसल, विजिलेंस को शिकायत मिली थी कि चन्नी ने अपने समागमों में सरकारी धन का दुरुपयोग किया है। हाल ही में चन्नी के एक करीबी प्रॉपर्टी डीलर को भी गिरफ्तार किया गया था।

कैलिफोर्निया जाने का प्लान बता रहे थे चन्नी

दो दिन पहले चरणजीत सिंह चन्नी ने मोरिंडा में क्षेत्र के पंचों, ब्लॉक समिति सदस्यों, जिला परिषद सदस्यों और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग की थी। सूत्रों का कहना है कि उस दिन उन्होंने कहा था कि उन्हें कैलिफोर्निया से श्री गुरु रविदास जी के नगर कीर्तन में शामिल होने के लिए बुलावा आया है।

---विज्ञापन---

हालांकि उससे पहले ही उनके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी कर दिया गया। एजेंसी को शक था कि समागम के बहाने वे विदेश भाग सकते हैं।

तीन महीने पंजाब के सीएम रहे चन्नी

बता दें कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व ने चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब का सीएम बनाया था। वे सीएम के पद पर करीब तीन महीने रहे। 2022 विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को बहुमत मिला। इसके बाद से भगवंत मान पंजाब के सीएम हैं। सीएम मान ने हाल ही में कहा था कि वे चन्नी समेत अन्य भ्रष्टाचारियों को जेल में डालेंगे।

यह भी पढ़ें: Viral Video: पंजाबी गाने पर लड़की ने ऐसा किया डांस, देखने वालों को आए पसीने, देखें वीडियो

First published on: Mar 10, 2023 09:28 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.