---विज्ञापन---

पंजाब की श्रम मंत्री का बड़ा ऐलान, बोले- मजदूरों के रजिस्ट्रेशन में देरी हुई तो अधिकारियों पर होगी कार्रवाई

चंडीगढ़: पंजाब की श्रम मंत्री अनमोल गगन मान ने राज्य के निर्माण श्रमिकों की रजिस्ट्रेशन सबंधी कार्य में तेजी लाने के आदेश दिए हैं। श्रम विभाग के अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए अनमोल गगन मान ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में सरकार राज्य के निर्माण श्रमिकों की भलाई के […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Aug 18, 2023 15:23
Share :
Punjab News, Punjab Labor Minister, AAP News, Aam Admi Party

चंडीगढ़: पंजाब की श्रम मंत्री अनमोल गगन मान ने राज्य के निर्माण श्रमिकों की रजिस्ट्रेशन सबंधी कार्य में तेजी लाने के आदेश दिए हैं। श्रम विभाग के अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए अनमोल गगन मान ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में सरकार राज्य के निर्माण श्रमिकों की भलाई के लिए वचनबद्ध है।

अधिकारियों के साथ की बैठक

उन्होंने अधिकारियों को हिदायत की कि रजिस्ट्रेशन संबंधी कार्य में किसी भी तरह की ढील या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिन अधिकारियों ने रजिस्ट्रेशन के काम और निर्माण श्रमिकों की ओर से स्कीमों का लाभ लेने के लिए दिए आवेदनों के निपटारे में लापरवाही बरती है, उनके खिलाफ प्रशासनिक कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने विभाग के उच्च अधिकारियों को हिदायत कि रजिस्ट्रेशन संबंधित कार्य का मूल्यांकन हर हफ्ते किया जाए।

---विज्ञापन---

ठेकेदार और मकान मालिक भी करेंगे रजिस्टेशन

कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों को हिदायत दी कि राज्य सरकार की ओर से निर्माण श्रमिकों के लिए शुरू की सभी स्कीमों का लाभ योग्य लाभार्थियों को मिलना यकीनी बनाया जाए। अनमोल गगन मान ने निर्माण श्रमिकों की रजिस्ट्रेशन के लिए हर हफ्ते कैंप लगाने का हुक्म देते हुए कहा कि प्रत्येक श्रमिक का रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए ठेकेदार और मकान मालिक भी पंजाब श्रमिक सहायक बोर्ड पर आनलाइन रजिस्ट्रेशन करें।

---विज्ञापन---

इसके साथ ही उन्होंने हर महीने राज्य स्तरीय मूल्यांकन बैठक करने के आदेश दिए। मीटिंग में श्रम विभाग के सचिव स. मनवेश सिंह सिद्धू और श्रम कमिश्नर टीपीएस फूल्का और कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

HISTORY

Written By

Naresh Chaudhary

First published on: Aug 18, 2023 03:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें