Kisan Andolan: पंजाब के प्रदर्शनकारी किसानों का आंदोलन तेज हो गया है। जहां एक तरफ किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन को मंगलवार को 50 दिन पूरे हो गए, वहीं दूसरी तरफ आज से 111 किसान आमरण अनशन की शुरुआत करेंगे। जानकारी के मुताबिक, दोपहर दो बजे से आमरण अनशन शुरू होगा, इस दौरान सभी किसान काले कपड़े पहनकर पुलिस बैरिकेडिंग के पास शांतिपूर्वक बैठेंगे।
काले कपड़ों में अनशन
किसान अपनी कई मांगों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज से 111 किसानों का एक ग्रुप आमरण अनशन पर बैठने वाला है। किसानों का यह अनशन खनौरी सीमा पर होगा। किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ का कहना है कि किसान बहुत भावुक हैं और उनका मानना है कि वे डल्लेवाल के बलिदान से पहले अपना बलिदान दे देंगे।
ये भी पढ़ें: Punjab: 26 जनवरी को CM भगवंत मान कहां फहराएंगे झंडा, जारी हुई लिस्ट
जगजीत सिंह डल्लेवाल की बिगड़ रही हालत
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन को मंगलवार को 50 दिन पूरे हो गए। किसान नेताओं का कहना है कि उन्हें इस समय पानी पीने में भी दिक्कत हो रही है। जिससे उनकी हालत खराब होती जा रही है। इससे मल्टी ऑर्गन फेलियर का खतरा भी बढ़ रहा है, जो काफी चिंताजनक है। डल्लेवाल का इलाज कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि उनकी सेहत रोज गिर रही है। उनका कीटोन लेवल बहुत ज्यादा है और मांसपेशियों का वजन कम हो गया है।
26 नवंबर से चल रहा आंदोलन
किसानों का यह आंदोलन केंद्र सरकार के खिलाफ है। संयुक्त किसान मोर्चा के संयोजक डल्लेवाल फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर कानूनी गारंटी की मांग सहित किसानों की दूसरी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। दल्लेवाल पिछले साल 26 नवंबर से पंजाब और हरियाणा के बीच खनौरी सीमा पर भूख हड़ताल पर हैं। सोमवार को डल्लेवाल ने कई धार्मिक नेताओं और संतों को पत्र लिखा। जिसमें उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वह केंद्र सरकार पर किसानों की मांगों को मानने के लिए दबाव डालें।