Punjab SSS Board, चंडीगढ़: पंजाब के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। स्टेनो के 70 पदों पर भर्ती निकली है, जिसके लिए इच्छुक आवेदक 25 सितंबर तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। फीस जमा करने के लिए 27 सितंबर तक का समय है। पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (Punjab Subordinate Services Selection Board PSSSB) ने आवेदन आमंत्रित किए हैं।
3 वर्गों में कुल 70 पद भरे जाएंगे
सीनियर स्केल स्टेनोग्राफर, जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर और स्टेनोटाइपिस्ट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक नौजवान बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट https://sssb.punjab.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। भर्ती के तहत सीनियर स्केल स्टेनोग्राफर के 2, जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर का एक और पोस्ट स्टेनोटाइपिस्ट के 67 पद भरे जाएंगे।
पंजाबी विषय 10वीं में अनिवार्य
वहीं आवेदक का ग्रेजुएशन होना अनिवार्य है। उसके कंप्यूटर की नॉलेज होनी चाहिए। इसके अलावा 10वीं में पंजाबी अनिवार्य विषय के रूप में लिया हो। भर्ती के लिए आवेदन करने वाले की उम्र 18 से 37 साल की बीच ही होनी चाहिए। फीस की बात करें तो सामान्य और अनारक्षित वर्ग को एक हजार रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। SC/BC और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए फीस 250 रुपए रहेगी। पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों को सिर्फ 200 रुपए फीस देनी होगी।
ऑनलाइन अप्लाई करने के 5 आसान स्टेप्स
- बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- होमपेज पर एप्लिकेशन पेज पर क्लिक करें।
- फॉर्म भरकर डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क जमा करके सबमिट कर दें।
- स्लिप को डाउनलोड करके प्रिंटआउट ले लें।