---विज्ञापन---

Punjab Sports: पंजाब सरकार बढ़ाएगी खिलाड़ियों का मान, बांटेगी इतने करोड़ के इनाम

Punjab Sports: पंजाब की मान सरकार ने राज्य में खेलों को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ा फैसला किया है। दरअसल, इस साल राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर मान सरकार प्रदेश के 1807 पदक विजेता खिलाड़ियों को सम्मान देते हुए उन्हें 5.94 करोड़ रुपए बांटने का ऐलान किया है। खिलाड़ियों को ये सम्मान ‘खेडां […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Aug 28, 2023 14:00
Share :
Punjab govt

Punjab Sports: पंजाब की मान सरकार ने राज्य में खेलों को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ा फैसला किया है। दरअसल, इस साल राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर मान सरकार प्रदेश के 1807 पदक विजेता खिलाड़ियों को सम्मान देते हुए उन्हें 5.94 करोड़ रुपए बांटने का ऐलान किया है। खिलाड़ियों को ये सम्मान ‘खेडां वतन पंजाब दीयां’ के तहत दिया जाएगा।

सालों से मिला खिलाड़ियों को उनका हक

पंजाब के खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने बताया कि पिछले 5 सालों से यानी 2017 से प्रदेश के पदक विजेता खिलाड़ियों को उनकी सम्मानित इनाम राशि नहीं दी गई है। इसमें राष्ट्रीय सहित अंतरराष्ट्रिय लेवल पर मेडल जीतने वाले खिलाड़ी शामिल है। इस साल पंजाब सरकार के संज्ञान में ये मामला सामने आया है। इस लिए राज्य सरकार 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर इन सभी खिलाड़ियों के ईनाम की बकाया राशि जो कुछ 5.94 करोड़ रुपए बनती है वो दी जाएगी।

---विज्ञापन---

1807 खिलाड़ियों दिया जाएगा सम्मान

खेल मंत्री ने बताया कि राज्य में कुल ऐसे 1807 खिलाड़ी हैं जिन्हें राज्य, नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर मेडल जीतने के बवाजूद इनाम की राशि नहीं मिली थी। मान सरकार इस साल खेल दिवस पर इन सभी खिलाड़ियों को उनकी सम्मान इनाम राशि की देगी।

यह भी पढ़ें: Filmy Drama: अपनी ‘बसंती’ के लिए पानी की टंकी पर चढ़ा ‘पंजाब का वीरू’, जानें पूरा माजरा

---विज्ञापन---

इनाम पानें वाले खिलाड़ियों का विवरण

खेल मंत्री मीत हेयर द्वारा जारी 1807 खिलाड़ियों का विवरण कुछ इस प्रकार है।

साल 2017-18
खिलाड़ियों की संख्या: 997
इनाम की राशि: 1.58 करोड़ रुपए

साल 2018-19
खिलाड़ियों की संख्या: 135
इनाम की राशि: 47.96 लाख रुपए

साल 2019-20
खिलाड़ियों की संख्या: 287
इनाम की राशि: 1.75 करोड़ रुपए

साल 2020-21
खिलाड़ियों की संख्या: 51
इनाम की राशि: 19.05 लाख रुपए

साल 2021-22
खिलाड़ियों की संख्या: 203
इनाम की राशि: 1.32 करोड़ रुपए

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Aug 28, 2023 01:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें