Love Drama Like Sholay, कपूरथला: पंजाब के कपूरथला से एक दिलचस्प घटना सामने आई है। यहां एक युवक ने सुपरहिट फिल्म ‘शोले’ का फेमस वीरू वाला क्रिएट किया और पानी की टंकी पर चढ़ गया और अपनी प्रेमिका से शादी करने की जिद करने लगा। ये घटना रविवार की है।
वीरू की तरह आत्महत्या की धमकी
पानी की टंकी पर चढ़े इस युवक ने आम जनता समेत पुलिस तक को नाकों चने चबाए हैं। पानी की टंकी पर चढ़कर आशिक युवक अपनी प्रेमिका के साथ शादी करवाने की मांग करने लगा। साथ ही जिद पर अड़ गया कि अगर उस लड़की की शादी उससे नहीं हुई तो वो टंकी से छलांग लगाकर आत्महत्या कर लेगा। युवक का ये वीरू वाला हाईवॉल्टेज ड्रामा घंटों तक चला।
पुलिस ने उतारा नीचे
युवक की नौटंकी देख वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद युवक को समझा-बुझाकर टंकी से नीचे उतारा दिया।
यह भी पढ़ें: नशे और अपराध पर पंजाब पुलिस की बड़ी कार्रवाई; डेढ़ साल में 753 गैंगस्टरों को दिखाया जेल का रास्ता
पुलिस का बयान
थाना सिटी के SHO अमनदीप नाहर ने घटना के बारे में बताते हुए कहा कि टंकी पर चढ़कर लोगों को धमकाने वाले युवक को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है।
जानकारी के मुताबिक, युवक की पहचान बकरखाना चौक के निवासी गुरपिंदर सिंह के रूप में हुई है। उनसे ये सारा नाटक अपने घर के पास रहने वाली एक लड़की से शादी करने के लिए की थी। हालांकि वो लड़की अभी नबालिग है। लेकिन युवक उससे शादी करने की जिद कर रहा है।
वीडियो हुआ वायरल
इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो को लोगों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है, साथ ही कमेंट में लोग इस घटना को फिल्म ‘शोले’ के वीरू सीन से मैच कर रहे है।