---विज्ञापन---

पंजाब के प्राइमरी स्कूलों में फिनलैंड की तर्ज पर होगी पढ़ाई, Turku University के साथ MoU साइन

Primary Teachers Training In Finland: पंजाब के प्राइमरी स्कूलों में अब फिनलैंड की तर्ज पर पढ़ाई होगी। इसके लिए पंजाब के टीचरों को फिनलैंड की तुर्कू यूनिवर्सिटी से ट्रेनिंग करवाई जाएगी।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Sep 27, 2024 17:28
Share :
Finland Teachers Training
Finland Teachers Training

Primary Teachers Training In Finland: पंजाब की मान सरकार लगातार विकास कार्यों को करने में जुटी हुई है। प्रदेश में अच्छी शिक्षा हो, इसके लिए राज्य सरकार नई-नई नीतियां अपना रही है। इसी के तहत पंजाब सरकार लगातार एजुकेशन लेवल उठाने के लिए नई-नई पहल को लेकर सीएम भगवंत मान के नेतृत्व में काम कर रहे शिक्षामंत्री हरजोत बैंस ने फिनलैंड की तुर्कू यूनिवर्सिटी के साथ MoU साइन किया है। अब पंजाब के टीचर्स को फिनलैंड की तुर्कू यूनिवर्सिटी से ट्रेनिंग करवाई जाएगी।

पंजाब सरकार और फिनलैंड की यूनिवर्सिटी के बीच हुए समझौते के कारण अब राज्य के प्राइमरी स्कूलों में फिनलैंड की तर्ज पर पढ़ाई करवाई जाएगी। इसके लिए टीचर्स को ट्रेनिंग के लिए भेजा जाएगा। ट्रेनिंग के बाद टीचर्स बच्चों को यहां पर फिनलैंड की तर्ज पर पढ़ाई करवाएंगे।

---विज्ञापन---

72 टीचर्स को भेजा जाएगा फिनलैंड

बताया जा रहा है कि प्राइमरी स्कूलों के 72 टीचर्स को ट्रेनिंग के लिए फिनलैंड भेजा जाएगा। यह ट्रेनिंग प्रोग्राम 3 हफ्ते का होगा। शिक्षा विभाग ने इच्छुक शिक्षकों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं और मिले आवेदनों के आधार पर ही टीचर्स का चुनाव किया जाएगा।

ये भी पढ़ें-  पंजाब की मान सरकार ने Students के लिए उठाया बड़ा कदम, अब नहीं होगा कोई छात्र Drop Out

HISTORY

Written By

Deepti Sharma

First published on: Sep 27, 2024 05:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें