Primary Teachers Training In Finland: पंजाब की मान सरकार लगातार विकास कार्यों को करने में जुटी हुई है। प्रदेश में अच्छी शिक्षा हो, इसके लिए राज्य सरकार नई-नई नीतियां अपना रही है। इसी के तहत पंजाब सरकार लगातार एजुकेशन लेवल उठाने के लिए नई-नई पहल को लेकर सीएम भगवंत मान के नेतृत्व में काम कर रहे शिक्षामंत्री हरजोत बैंस ने फिनलैंड की तुर्कू यूनिवर्सिटी के साथ MoU साइन किया है। अब पंजाब के टीचर्स को फिनलैंड की तुर्कू यूनिवर्सिटी से ट्रेनिंग करवाई जाएगी।
पंजाब सरकार और फिनलैंड की यूनिवर्सिटी के बीच हुए समझौते के कारण अब राज्य के प्राइमरी स्कूलों में फिनलैंड की तर्ज पर पढ़ाई करवाई जाएगी। इसके लिए टीचर्स को ट्रेनिंग के लिए भेजा जाएगा। ट्रेनिंग के बाद टीचर्स बच्चों को यहां पर फिनलैंड की तर्ज पर पढ़ाई करवाएंगे।
AAP की ‘शिक्षा क्रांति’ पंजाब में भी ज़ारी है🙌
🔹@BhagwantMann सरकार ने शिक्षकों को ट्रेनिंग के लिए फ़िनलैंड भेजने का महत्वपूर्ण फ़ैसला लिया है 🇫🇮
---विज्ञापन---🔹AAP सरकार इस MoU के तहत अपने शिक्षकों को 3-3 हफ़्ते की ट्रेनिंग के लिए फ़िनलैंड भेजेगी
🔹’शिक्षा क्रांति के जनक’ @msisodia जी… pic.twitter.com/kcq67FowE2
— AAP (@AamAadmiParty) September 27, 2024
72 टीचर्स को भेजा जाएगा फिनलैंड
बताया जा रहा है कि प्राइमरी स्कूलों के 72 टीचर्स को ट्रेनिंग के लिए फिनलैंड भेजा जाएगा। यह ट्रेनिंग प्रोग्राम 3 हफ्ते का होगा। शिक्षा विभाग ने इच्छुक शिक्षकों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं और मिले आवेदनों के आधार पर ही टीचर्स का चुनाव किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- पंजाब की मान सरकार ने Students के लिए उठाया बड़ा कदम, अब नहीं होगा कोई छात्र Drop Out