---विज्ञापन---

मान सरकार की कोशिश लाई रंग! मार्च तक मिलेगी 90 लाख मीट्रिक टन भंडारण की जगह, कैबिनेट मंत्री का दावा

Punjab Government News: पंजाब सरकार धान खरीद सीजन के मद्देनजर भरपूर भंडारण के लिए जगह सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। इसके लिए अक्टूबर के अंत तक पंजाब से 15 लाख मीट्रिक टन चावल की डिलीवरी होगी।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Oct 5, 2024 19:37
Share :
Minister Lal Chand Kataruchak
Minister Lal Chand Kataruchak

Punjab Government News: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार मौजूदा धान खरीद सीजन के मद्देनजर पर्याप्त भंडारण स्थान सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। राज्य सरकार द्वारा किए गए अथक प्रयासों के परिणामस्वरूप, भारतीय खाद्य निगम (Food Corporation of India) अक्टूबर के आखिरी तक पंजाब से 15 लाख मीट्रिक टन (LMT) चावल ले जाएगा और यह काम 20 ट्रेनों, 3 कंटेनरों और कुछ छोटे ट्रकों की तैनाती के साथ पूरा किया जाएगा।

खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले मंत्री लाल चंद कटारूचक ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि 31 दिसंबर, 2024 तक राज्य के गोदामों से लगभग 40 लाख मीट्रिक टन चावल बाहर निकाल लिया जाएगा, जिससे पर्याप्त भंडारण स्थान उपलब्ध हो जाएगा।

---विज्ञापन---

इसके अलावा, सार्वजनिक निजी भागीदारी (Public Private Partnership) मोड पर और अधिक गोदामों का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने आगे बताया कि अगले साल मार्च तक 90 लाख मीट्रिक टन भंडारण स्थान बनाया जाएगा। इसलिए, खाद्यान्न भंडारण के लिए जगह की कोई कमी नहीं होगी।

मंत्री ने आगे कहा कि आढ़तियों ने बासमती चावल की खरीद शुरू कर दी है और यह भी कहा कि राज्य सरकार उनकी मांगों और उनके द्वारा उठाए गए मुद्दों के प्रति पूरी तरह सहानुभूति रखती है। किसानों से रेल पटरियों को अवरुद्ध करने से बचने का आग्रह करते हुए मंत्री ने कहा कि इससे राज्य के गोदामों में नई उपज के लिए पर्याप्त भंडारण स्थान के सृजन में बाधा पैदा होगी।

ये भी पढ़ें-  पंजाब में बनेंगे 6 नए ITI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, भगवंत मान सरकार का बड़ा ऐलान

HISTORY

Written By

Deepti Sharma

First published on: Oct 05, 2024 03:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें