---विज्ञापन---

पंजाब

प्रचंड हवाएं, भयंकर बारिश, घुटनों तक पानी… 5 पॉइंट में जानें पंजाब में बाढ़ से कैसे हैं हालात?

Punjab Floods Latest Update: पंजाब में मानसून के बादल आफत बनकर बरसे हैं। पिछले दिनों हुई भयंकर बारिश के चलते प्रदेश के सभी 23 जिलों में बाढ़ आ गई और घुटनों तक पानी खड़ा है। कई इलाकों में कमर तक पानी भर गया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हालातों को देखते हुए प्रदेश को आपदाग्रस्त […]

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Khushbu Goyal Updated: Sep 6, 2025 13:54
Punjab Floods | Monsoon Rain | Rescue Operation
पंजाब को बाढ़ आपदाग्रस्त राज्य घोषित कर दिया गया है।

Punjab Floods Latest Update: पंजाब में मानसून के बादल आफत बनकर बरसे हैं। पिछले दिनों हुई भयंकर बारिश के चलते प्रदेश के सभी 23 जिलों में बाढ़ आ गई और घुटनों तक पानी खड़ा है। कई इलाकों में कमर तक पानी भर गया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हालातों को देखते हुए प्रदेश को आपदाग्रस्त घोषित कर दिया है। NDRF और भारतीय सेना रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है। IMD ने अगले 5 दिन हवाएं चलने और भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।

21000 हजार लोग किए गए रेस्क्यू

बाढ़ में फंसे लोगों को रेस्क्यू कर रहे भारतीय सेना के जवान कहते हैं कि बाढ़ का कहर, भारी बारिश, प्रचंड हवाएं हौसले को पस्त नहीं कर सकती है। 21000 लोगों को बाढ़ग्रस्त इलाकों से सुरक्षित निकालकर राहत शिविरों में शिफ्ट कर चुके हैं। दिल्ली एम्स से घायलों का इलाज करने के लिए मेडिकल टीम आ चुकी है। सतलुज, ब्यास और रावी नदियां उफान पर बह रही थीं, लेकिन भाखड़ा डैम से कम पानी छोड़े जाने के कारण कई गांवों में पानी का स्तर अब कम होने लगा है।

आज कैसे हैं पंजाब में हालात?

ताजा अपडेट के अनुसार, आज लुधियाना के ससराली गांव में बने धुस्सी बांध की मिट्टी खिसक गई, जिसके चलते कटाव होने से सतलुज दरिया से पानी निकलकर खेतों में भर गया है। अमृतसर के रमदास में रावी नदी उफान पर बह रही है, जिससे 8 धुस्सी बांध टूट गए, जिन्हें बांधने का काम जारी है। पठानकोट से तरनतारन तक बहने वाली रावी नदी का जलस्तर घट गया है, जो अब खतरे के निशान से डेढ़ फीट नीचे है। भाखड़ा डैम का पानी अब सतलुज दरिया में छोड़ जा रहा है।

इन 23 जिलों में आई बाढ़

अमृतसर, तरनतारन, लुधियाना, जालंधर, गुरदासपुर, होशियारपुर, बरनाला, बठिंडा, फरीदकोट, फतेहगढ़ साहिब, फिरोजपुर, मोगा, फाजिल्का, कपूरथला, मलेरकोटला, मानसा, पठानकोट, पटियाला, रूपनगर, संगरूर, SAS नगर, श्री मुक्तसर साहिब, SBS नगर और बाढ़ की चपेट में हैं।

अमृतसर के 190, तरनतारन के 70, पटियाला के 105, गुरदासपुर के 329, होशियारपुर के 169, जालंधर के 74, फाजिल्का के 79, बरनाला के 121, कपूरथला के 145, बठिंडा के 21, लुधियाना के 64, फिरोजपुर के 102, मानसा के 95, पठानकोट के 88, मोगा के 52, फरीदकोट के 15, मुक्तसर के 23, SBS नगर के 28, SAS नगर के 15, संगरूर के 107, मलेरकोटला के 12, रूपनगर के 44 गांव बाढ़ के पानी में डूबे हैं।

बाढ़ से हुआ इतना नुकसान

बता दें कि पंजाब में आई बाढ़ से 3.84 लाख से ज्यादा लोग बेघर हो गए हैं। 12 जिलों के 43 लोगों की जान जा चुकी है। करीब 21000 लोग रेस्क्यू किए जा चुके हैं, जो 14 जिलों में बने 196 राहत शिविरों में पहुंचाए गए हैं। 172323 हेक्टेयर फसल बर्बाद हो चुकी है। नुकसान की भरपाई करने के लिए बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने 5 करोड़ दान किए हैं। कैबिनेट मंत्री तरुणप्रीत सोंध ने 38 मेडिकल टीमें तैनात कर दी हैं। 28 पशु चिकित्सकों की टीमें तैनात हैं।

First published on: Sep 06, 2025 01:50 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.