---विज्ञापन---

पंजाब

Punjab Flood: बाढ़ से अब तक 46 लोगों की मौत, PM मोदी प्रभावित गांवों का दौरा कर पीड़ितों से मिलेंगे

पीएम नरेंद्र मोदी पंजाब का दौरा 9 सितंबर को करेंगे। इस दौरान बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर वहां के पीड़ितों से भी मिलेंगे। राज्य में अब तक 46 लोगों की मौत हो चुकी हैं और कुछ लापता भी हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Deepti Sharma Updated: Sep 8, 2025 08:44

पंजाब में इस बार बाढ़ से सबसे ज्यादा जन-जीवन प्रभावित हुआ है और अब तक 46 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में बाढ़ से चारों तरफ पानी ही पानी है। किसानों की खड़ी फसल तक बर्बाद हो गई है और 23 जिलों के गांव बाढ़ के पानी में पूरी तरह से डूब चुके हैं। वहीं, पीएम मोदी पंजाब के प्रभावित इलाकों का दौरा 9 सितंबर को करेंगे।

14 जिले बाढ़ से पूरी तरह ग्रस्त

पंजाब में 14 जिले बाढ़ से पूरी तरह से ग्रस्त हैं और अब तक 46 लोगों की मौत हो हुई है। जबकि पठानकोट में 3 लोग लापता बताए जा रहे हैं। इसी तरह आर्मी, वायु सेना, NDRF और बीएसएफ की टीम ने लोगों को सुरक्षित जगहों पर भेजा है। बता दें, गुरदासपुर, अमृतसर, फजिल्‍का, फिरोजपुर, कपूरथला और तरनतारन जिले सबसे ज्यादा बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। इनमें लोगों के घरों और मवेशियों का भी काफी नुकसान हुआ है।

---विज्ञापन---

राहत और बचाव कार्य जारी

इस आपदा की घड़ी में सरकारी के साथ-साथ गैर-सरकारी संगठन भी जुटे हुए हैं। हर कोई राहत और बचाव कार्य की मदद से लोगों तक सभी सेवाएं पहुंचाने का काम किया है।

स्कूलों पर अपडेट

बता दें, पटियाला के स्कूलों के बारे में डिप्टी कमिश्नर डॉ. प्रीति यादव के आदेशों के अनुसार, जिले के 43 स्कूल 10 सितंबर 2025 तक शिक्षकों और छात्रों के लिए बंद रहेंगे। केवल 6 स्कूल छात्रों के लिए बंद किए गए हैं, जिनमें से 3 की छुट्टियां घोषित की गई हैं। बाकी सभी सरकारी और निजी स्कूल सरकार के आदेशानुसार खुलेंगे।

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी 9 सितंबर को जाएंगे पंजाब, बाढ़ प्रभावित इलाकों का करेंगे दौरा

First published on: Sep 08, 2025 07:33 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.