पंजाब में इस बार बाढ़ से सबसे ज्यादा जन-जीवन प्रभावित हुआ है और अब तक 46 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में बाढ़ से चारों तरफ पानी ही पानी है। किसानों की खड़ी फसल तक बर्बाद हो गई है और 23 जिलों के गांव बाढ़ के पानी में पूरी तरह से डूब चुके हैं। वहीं, पीएम मोदी पंजाब के प्रभावित इलाकों का दौरा 9 सितंबर को करेंगे।
14 जिले बाढ़ से पूरी तरह ग्रस्त
पंजाब में 14 जिले बाढ़ से पूरी तरह से ग्रस्त हैं और अब तक 46 लोगों की मौत हो हुई है। जबकि पठानकोट में 3 लोग लापता बताए जा रहे हैं। इसी तरह आर्मी, वायु सेना, NDRF और बीएसएफ की टीम ने लोगों को सुरक्षित जगहों पर भेजा है। बता दें, गुरदासपुर, अमृतसर, फजिल्का, फिरोजपुर, कपूरथला और तरनतारन जिले सबसे ज्यादा बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। इनमें लोगों के घरों और मवेशियों का भी काफी नुकसान हुआ है।
राहत और बचाव कार्य जारी
इस आपदा की घड़ी में सरकारी के साथ-साथ गैर-सरकारी संगठन भी जुटे हुए हैं। हर कोई राहत और बचाव कार्य की मदद से लोगों तक सभी सेवाएं पहुंचाने का काम किया है।
World's largest NGO Dera Sacha Sauda organization, Shah Satnam Ji green s welfare committee stands strong with Punjab providing #DisasterRelief and rescue in #PunjabFloods #PunjabFloodRelief under the guidance of @saintdrmsginsan #punjabflood #FloodInPunjab #haryanaflood… pic.twitter.com/K45OmfqwIN
---विज्ञापन---— Dasharth Prajapat (@dasharth777) September 8, 2025
स्कूलों पर अपडेट
बता दें, पटियाला के स्कूलों के बारे में डिप्टी कमिश्नर डॉ. प्रीति यादव के आदेशों के अनुसार, जिले के 43 स्कूल 10 सितंबर 2025 तक शिक्षकों और छात्रों के लिए बंद रहेंगे। केवल 6 स्कूल छात्रों के लिए बंद किए गए हैं, जिनमें से 3 की छुट्टियां घोषित की गई हैं। बाकी सभी सरकारी और निजी स्कूल सरकार के आदेशानुसार खुलेंगे।
ਪਟਿਆਲਾ ਸਕੂਲਾਂ ਬਾਰੇ ਅਪਡੇਟ 🚨
— Gagandeep Singh Ahuja (@mediagagan) September 8, 2025
ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਡਾ. ਪ੍ਰੀਤੀ ਯਾਦਵ ਦੇ ਹੁਕਮਾਂ ਅਨੁਸਾਰ ਜ਼ਿਲ੍ਹੇ ਦੇ 43 ਸਕੂਲ 10 ਸਤੰਬਰ 2025 ਤੱਕ ਅਧਿਆਪਕਾਂ ਤੇ ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਲਈ ਬੰਦ ਰਹਿਣਗੇ।
📌 ਕੇਵਲ 6 ਸਕੂਲਾਂ ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਲਈ ਹੀ ਬੰਦ ਕੀਤੇ ਗਏ ਹਨ, ਇਨ੍ਹਾਂ ‘ਚ 3 ਛੁੱਟੀਆਂ ਘੋਸ਼ਿਤ।
ਬਾਕੀ ਸਾਰੇ ਸਰਕਾਰੀ ਅਤੇ ਨਿੱਜੀ ਸਕੂਲ ਸਰਕਾਰ ਦੇ ਹੁਕਮਾਂ… pic.twitter.com/favfkVJ4lb
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी 9 सितंबर को जाएंगे पंजाब, बाढ़ प्रभावित इलाकों का करेंगे दौरा