---विज्ञापन---

पंजाब

पंजाब में बाढ़ के बीच सरकार का बड़ा ऐलान, किसानों को मिलेगा मुआवजा

पंजाब सरकार ने बाढ़ से प्रभावित किसानों को लेकर बड़ा ऐलान किया है। सीएम भगंवत मान ने बताया कि बाढ़ में जिन किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं उन्हें सरकार की तरफ से मुआवजा दिया जाएगा। इसके लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Md Junaid Akhtar Updated: Sep 8, 2025 17:00
Punajb News, Punjab Flood, Punjab Government, Aap Government, Farmers Compensation News24
पंजाब सरकार का किसानों के लिए बड़ा ऐलान।

पंजाब में बाढ़ की वजह से हालात बहुत बुरे हैं। किसानों की फसलें बाढ़ के पानी में डूबने से बर्बाद हो गई है। राज्य और केंद्र सरकार की तरफ राहत बचाव कार्य किया जा रहा है। इस बीच पंजाब की भगवंत मान सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। सरकार ने किसानों को प्रति एकड़ 20 हजार रुपये मुआवजे के तौर पर देने की घोषणा की है। सोमवार को पंजाब सीएमओ की तरफ से इसकी जानकारी साझा की गई है।

मुश्तरका खातों में आएगी दिक्कत

पंजाब सरकार की कैबिनेट ने सोमवार को बाढ़ को लेकर बैठक की है। इसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री भगवंत मान ने की है। इस दौरान किसानों से जुड़े मामलों में बड़े फैसले किए गए हैं। सीएम भगवंत मान ने बताया कि बाढ़ से जिन किसानों की फसलें बर्बाद हुई हैं उन्हें 20 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाएगा। यह अब तक का सबसे ज्यादा मुआवजा है। उन्होंने बताया कि जिन लोगों के मुश्तरका खाते हैं उन्हें दिक्कत आ सकती है, लेकिन इसका भी निस्तारण किया जाएगा। सीएम ने बताया कि इन किसानों को फसल का मुआवजा चेक के जरिए डीसी या पटवारी के जरिए सौंपा जाएगा।

ये भी पढ़ें: Punjab Flood: बाढ़ से अब तक 46 लोगों की मौत, PM मोदी प्रभावित गांवों का दौरा कर पीड़ितों से मिलेंगे

---विज्ञापन---

सिल्ट को बेच सकेंगे किसान, सरकार नहीं होगा कोई रोल

सीएम भगवंत मान ने बताया कि बाढ़ की वजह किसानों के खेतों में भारी मात्रा में सिल्ट जम गई है। इसे लेकर कैबिनेट ने एक बड़ा फैसला लिया है। किसान इस सिल्ट को निकालकर बेच सकेंगे। सरकार के अधिकारियों और कर्मचारियों का इसमें किसी भी तरह का दखल नहीं होगा। अगर किसान इसे अपने घर बनाने या किसी दूसरे काम में उपयोग करना चाहते हैं तो आराम से कर सकते हैं। इस काम में किसानों को किसी भी तरह की परेशानी आती है तो सरकार का इसका निवारण करेगी।

ये भी पढ़ें: पंजाब में पशुओं के लिए चला रेस्क्यू ऑपरेशन, 481 पशु चिकित्सा टीमें उतरीं

मृतकों के परिजनों को मिलेगा मुआवजा

इससे पहले पंजाब सरकार ने बाढ़ में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान किया था। सरकार की तरफ से बताया गया है कि बाढ़ में बहुत से लोगों की हताहत होने की खबरें भी सामने आई हैं। इन मृतकों के परिजनों को सरकार की तरफ मुआवजा दिया जाएगा। मृतकों के परिजनों की हरसंभव सहायता की जाएगी।

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी 9 सितंबर को जाएंगे पंजाब, बाढ़ प्रभावित इलाकों का करेंगे दौरा

First published on: Sep 08, 2025 04:31 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.