---विज्ञापन---

पंजाब

पंजाब के इन दो जिलों से शुरू होगी CM Health Insurance Plan, ऐसी योजना लागू करने वाला देश का बना पहला राज्य

Punjab News: पंजाब सरकार ने लोगों के स्वास्थ्य को सुरक्षित बनाने की दिशा में कदम उठाते हुए ‘मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना’ की शुरुआत की है. इस योजना के तहत राज्य का हर परिवार अब 10 लाख रुपये तक के मुफ्त स्वास्थ्य बीमा का लाभ उठाएगा.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : sachin ahlawat Updated: Sep 22, 2025 23:32
Punjab News, Punjab Latest News, Punjab, Punjab Floods, Punjab CM, Bhagwant Mann, Chief Minister Health Insurance Scheme, Mohalla Clinics, पंजाब न्यूज, पंजाब ताजा खबर, पंजाब, पंजाब बाढ़, पंजाब सीएम, भगवंत मान, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना, मोहल्ला क्लीनिक
सीएम भगवंत मान

Punjab News: पंजाब सरकार ने लोगों के स्वास्थ्य को सुरक्षित बनाने की दिशा में कदम उठाते हुए ‘मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना’ की शुरुआत की है. इस योजना के तहत राज्य का हर परिवार अब 10 लाख रुपये तक के मुफ्त स्वास्थ्य बीमा का लाभ उठाएगा. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने स्पष्ट किया कि उनकी सरकार का उद्देश्य जनता को न केवल बुनियादी सुविधाएं देना है, बल्कि उनकी सेहत की जिम्मेदारी भी पूरी तरह से उठाना है. इस घोषणा ने पंजाब को देशभर में एक अलग पहचान दिलाई है और यह योजना पूरे भारत के लिए एक नई मिसाल बनेगी.

23 सितंबर से पहले 2 जिलों से शुरू होगी योजना

23 सितंबर से यह योजना सबसे पहले तरनतारन और बरनाला जिलों में शुरू की जा रही है। इन दोनों जिलों में 128 विशेष कैंप लगाए गए हैं, जहां लोगों का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा. सरकार ने बताया कि कैंपों के दौरान अगर कोई कमी या दिक्कत आती है, तो उसे तुरंत दूर किया जाएगा. पंजीकरण पूरा होते ही लोगों को 10 लाख रुपये के बीमा कवर का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा. इस योजना की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें परिवार के सदस्यों की संख्या की कोई सीमा नहीं रखी गई है. चाहे परिवार में दो सदस्य हों या दस, सभी को 10 लाख रुपये तक के इलाज की सुविधा मिलेगी. इतना ही नहीं, इस योजना का लाभ सिर्फ आम जनता तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि सरकारी कर्मचारियों, आंगनवाड़ी वर्करों और समाज के अन्य वर्गों तक भी पहुंचेगा. इस पहल से साफ है कि पंजाब सरकार हर नागरिक के स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- पंजाब सरकार किसानों को ₹20 हजार प्रति एकड़ मुआवजा दे सकती है, तो बीजेपी की हरियाणा सरकार क्यों नहीं?

प्रदेश में चल रहे 881 मोहल्ला क्लीनिक

सीएम भगवंत मान ने कहा है कि इस बीमा योजना के तहत लोग न केवल सरकारी अस्पतालों में बल्कि निजी अस्पतालों में भी मुफ्त इलाज करवा सकेंगे. इससे गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को बड़ी राहत मिलेगी, क्योंकि अब उन्हें इलाज के लिए अपनी जमीन या गहने बेचने की नौबत नहीं आएगी और न ही उन्हें महंगे इलाज के लिए कर्ज लेना पड़ेगा. यह कदम पंजाब के स्वास्थ्य ढांचे को और भी मजबूत करेगा और लोगों को निश्चिंत होकर अपने परिवार की देखभाल करने का विश्वास देगा. मान सरकार ने यह भी घोषणा की है कि पंजाब में पहले से चल रहे 881 मोहल्ला क्लीनिक को बढ़ाकर जल्द ही 1000 किया जाएगा।

---विज्ञापन---

मोहल्ला क्लीनिक में मिल रहा मुफ्त इलाज

इन मोहल्ला क्लीनिकों के माध्यम से लाखों लोगों को पहले ही मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं मिल रही हैं. अब इस बीमा योजना के साथ जब मोहल्ला क्लीनिकों की संख्या भी बढ़ेगी, तो पंजाब का हर नागरिक आधुनिक और सस्ती स्वास्थ्य सेवाओं तक आसानी से पहुंच सकेगा. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि जैसे उनकी सरकार ने हर परिवार को मुफ्त बिजली दी, उसी तरह अब हर परिवार को 10 लाख रुपये तक मुफ्त स्वास्थ्य बीमा भी मिलेगा. यह योजना पंजाब को पूरे देश में अग्रणी राज्य बनाएगी क्योंकि यह पहला सूबा है. जहां हर परिवार को इतना बड़ा स्वास्थ्य कवर बिना किसी भेदभाव के दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह योजना पंजाब की आने वाली पीढ़ियों के लिए भी स्वास्थ्य सुरक्षा का मजबूत आधार बनेगी.

यह भी पढ़ें- 2000 युवाओं को मिलेगा रोजगार, पंजाब सरकार का बेरोजगारी पर वार

First published on: Sep 22, 2025 09:54 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.