चंडीगढ़: पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने बुधवार को कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने नए शैक्षिक सेशन की शुरुआत से पहले राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में किताबें पहुंचा दीं हैं। जिससे विद्यार्थियों की पढ़ाई का नुकसान न हो।
फिरोजपुर के स्कूलों का किया दौरा
शिक्षा मंत्री ने सरकारी स्कूलों में मिल रही शिक्षा सहूलतों का हाल जानने के लिए बुधवार को ज़िला फ़िरोज़पुर के सरहदी इलाकों समेत अन्य कई सरकारी स्कूलों के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों के समय कभी भी समय पर विद्यार्थियों को किताबें नहीं मिली थीं।
पंजाब के स्कूलों में किया सुधार
शिक्षा मंत्री ने आगे कहा कि भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार की तरफ से सरकारी स्कूलों में बहुत ज्यादा सुधार किया जा रहा है और इस सुधार के कारण ही आज सरकारी स्कूलों के दाखि़ले में भी विस्तार हुआ है। उन्होंने बताया कि इस साल चलाई गई दाखि़ला मुहिम के दौरान कई सरकारी अधिकारियों/अध्यापकों ने अपने बच्चों को भी सरकारी स्कूलों में दाखि़ला करवाया है।
प्रिंसिपल विदेशों से ट्रेनिंग लेकर आएंगे
शिक्षा मंत्री ने कहा कि बच्चों के माता-पिता से अपील की कि वे अपने बच्चे सरकारी स्कूलों में दाखि़ल करवाएं क्योंकि अब सरकारी स्कूलों में काफ़ी बदलाव हो चुका है और पढ़ाई और बुनियादी ढांचे में पूरा सुधार लाया गया है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में पंजाब में इस तरह के सरकारी स्कूल तैयार किये जाएंगे जहाँ पूरा स्टाफ होगा, अलग-अलग गतिविधियां/खेलों के कोच होंगे, प्रिंसिपल विदेशों से ट्रेनिंग लेकर आएंगे, बिजनस क्लासें लगाई जाएंगी जिसका मतलब है कि वे प्राईवेट स्कूलों को टक्कर देने वाले सरकारी स्कूल होंगे।
किश्ती में स्कूल जाती हैं छात्राएं
शिक्षा मंत्री स. हरजोत सिंह बैंस पहले सतलुज दरिया पर स्थित सरहदी गांव कालू वाला के सरकारी स्कूल का हाल जानने के लिए किश्ती में सवार होकर स्कूल पहुंचे। उन्होंने कहा कि उनको कुछ देर पहले पता लगा था कि गांव कालू वाला की दो छात्राएं रोज़ाना किश्ती में सवार होकर स्कूल जाती हैं और इस गांव के लोग भी शहर या अन्य गांव को जाने के लिए इस किश्ती का सहारा लेते हैं। जिस कारण आज वह ख़ुद यहां इस तथ्य को समझने के लिए आए हैं।