---विज्ञापन---

पंजाब

7.5 करोड़ कैश, 2.5 किलो सोना और 26 लग्जरी घड़ियां…पंजाब DIG के घर से CBI को क्या-क्या मिला?

केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने पंजाब पुलिस के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर मामले में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. CBI ने रिश्वतखोरी के आरोप में गिरफ्तार भुल्लर के पंजाब और चंडीगढ़ में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की. इस दौरान उनके ठिकानों से CBI को करोड़ों रुपये और लाखों रुपये के सोने के जेवर बरामद हुए.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Versha Singh Updated: Oct 17, 2025 19:20

केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने पंजाब पुलिस के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर मामले में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. CBI ने रिश्वतखोरी के आरोप में गिरफ्तार भुल्लर के पंजाब और चंडीगढ़ में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की. इस दौरान उनके ठिकानों से CBI को करोड़ों रुपये और लाखों रुपये के सोने के जेवर बरामद हुए.

मिली जानकारी के अनुसार, डीआईजी भुल्लर के साथ एक व्यक्ति और गिरफ्तार हुआ है. बताया गया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आज दोनों को अदालत में पेश किया गया.

---विज्ञापन---

रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार हुए थे DIG भुल्लर

इस अधिकारी को एक कारोबारी से उसके सहयोगी के माध्यम से रिश्वत मांगते हुए और रिश्वत स्वीकार करते समय पकड़ा गया था ताकि शिकायतकर्ता के खिलाफ दर्ज एफआईआर को निपटाया जा सके. साथ ही ये भी सुनिश्चित किया जा सके कि उसके खिलाफ कोई और पुलिस कार्रवाई ना हो.

CBI ने इस तलाशी अभियान के दौरान अधिकारी के छत्तीसगढ़ आवास से बड़ी संख्या में नकदी और आभूषण जब्त किए. मिली जानकारी के अनुसार डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर के घर से 7.5 करोड़ रुपये नगद, लगभग 2.5 किलोग्राम सोने के आभूषण, 26 लग्जरी घड़ियां जिनमें रॉलेक्स और राडो जैसी ब्रांडेड घड़ियां भी शामिल हैं. इसके अलावा अधिकारी के परिवार के सदस्यों के नाम पर 50 से ज्यादा अचल संपत्तियों और संदिग्ध बेनामी इकाइयों के दस्तावेज, लॉकर की चाबियां और कई बैंक अकाउंट्स की डिटेल मिली है.

---विज्ञापन---

इसके साथ ही समराला में उनके फॉर्महाउस से 100 कारतूसों के साथ चार बंदूकें बरामद की गई हैं. शराब की 108 बोतलें, 17 कारतूस भी जब्त किए गए हैं. इसके अलावा कथित बिचौलिये के आवास से 21 लाख रुपये नकद भी बरामद किया गया है.

यह भी पढ़ें- पंजाब पुलिस के DIG पर बड़ा एक्शन, CBI ने भुल्लर को रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार, मिली अकूत संपति

कौन हैं हरचरण सिंह भुल्लर?

हरचरण सिंह भुल्लर 2009 बैच के आईपीएस अफसर हैं. इसी साल भुल्लर प्रमोट होकर आईपीएस बने हैं. साल 2024 में उन्हें रोपड़ रेंज आईजी की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. आईपीएस बने भुल्लर का जन्म 1967 में हुआ था. इससे पहले भुल्लर पटियाला रेंज में भी रह चुके हैं. रूपनगर रेंज के डीआईजी के रूप में सेवाएं दी हैं. भुल्लर इसी साल सुर्खियों में तब आए, जब उन्होंने रोपड़ में ड्रग्स के खिलाफ अभियान को लीड किया था. तब भुल्लर ने अपनी रेंज अच्छा काम होने का दावा किया था. इसके अलावा चर्चित नेता विक्रम सिंह मजीठिया केस में एसआईटी को डीआईजी भुल्लर ने ही लीड किया था. भुल्लर बठिंडा रेंज भी संभाल चुके हैं. हरचरण भुल्लर 2021 में आईपीएस बने थे.

First published on: Oct 17, 2025 07:20 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.