Tripple Murder In Jalandhar, जालंधर: पंजाब के महानगर जालंधर में गुरुवार देर रात एक बड़ी वारदात सामने आई है। यहां एक ही परिवार के तीन लोगों का कत्ल कर दिया गया और यह कांड किसी बाहर के ने नहीं, बल्कि इनके अपने ने ही किया है। मारे गए लोगों में बुजुर्ग पति-पत्नी और बेटा शामिल हैं। खौफनाक वारदात को अंजाम देकर बुजुर्ग दंपति का अपना बेटा फरार हो गया है, वहीं पता चलने के बाद एसएसपी समेत इलाके के आला पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर इस घटनाक्रम की जांच में जुटे हैं।
जालंधर देहात के टावर एन्क्लेव फेज-3 की है वारदात, फरार आरोपी और वारदात की वजह तलाशने में जुटी पुलिस
वारदात जालंधर जिले के ग्रामीण इलाके में लांबड़ा थाने अधिकार में आते टावर एन्क्लेव फेज-3 की है। मिली जानकारी के अनुसार यहां एक घर से गुरुवार दोपहर करीब ढाई बजे अचानक गोलियां चलने और चीखने-चिल्लाने की आवाजें आने लगी तो आस-पड़ोस के लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। इसी बीच सूचना पाकर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पता चला कि इससे पहले ही यहां तीन जिंदगियां मौत में तब्दील हो चुकी थी और इन्हें इस हाल में लाने वाला यहां से फरार हो चुका था।
यह भी पढ़ें: पंजाब पुलिस ने ऐन मौके पर लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे को चंडीगढ़ से दबोचा, टारगेट किलिंग को देने वाला था अंजाम
पुलिस सूत्रों की मानें तो प्रत्यक्षदर्शी पड़ोसियों ने एक व्यक्ति को घर से भागते भी देखा है। हालांकि खबर लिखे जाने तक मारे गए लोगों (दो पुरुष और एक महिला) के नाम सामने नहीं आ सके हैं। हालांकि इनमें दो लाशें बुजुर्ग दंपति की तो तीसरी इनके बेटे की बताई जा रही है। इसी के साथ प्राथमिक जांच में यह बात भी सामने आई है कि किसी घरेलू विवाद के चलते दंपति के बेटे ने ही इन तीनों को यानि अपने मां-बाप और भाई को गोली मारकर मौत के घाट उता दिया और फिर फरार हो गया। बहरहाल मामले की जांच का क्रम जारी है। घटनास्थल पर एसएसपी और भारी पुलिस बल मौजूद है।