---विज्ञापन---

पंजाब

बड़ों तक पहुंचा बच्चों का झगड़ा; गर्भवती के पेट पर मारी लात, थाने के बाहर धरने पर बैठे गुस्साए लोग

जालंधर: पंजाब के जालंधर से गुरुवार को एक अटपटा मामला सामने आया है। यहां बच्चों के बीच हुए झगड़े ने इतना विकराल रूप ले लिया कि इसमें एक गर्भवती की जान तक बन आई। आरोप है कि उसके पेट पर लात मारी गई। अब इस मामले में इंसाफ की मांग को लेकर पीड़ित महिला और […]

Author Edited By : Balraj Singh Updated: Sep 7, 2023 19:31

जालंधर: पंजाब के जालंधर से गुरुवार को एक अटपटा मामला सामने आया है। यहां बच्चों के बीच हुए झगड़े ने इतना विकराल रूप ले लिया कि इसमें एक गर्भवती की जान तक बन आई। आरोप है कि उसके पेट पर लात मारी गई। अब इस मामले में इंसाफ की मांग को लेकर पीड़ित महिला और इलाके के लोगों ने थाने के सामने धरने पर बैठ गई।

मामला थाना बस्ती बावा खेल थाने के इलाके का है। यहां गर्भवती महिला से मारपीट के मामले में न्याय की मांग को लेकर जालंधर के न्यू रतन नगर के निवासियों ने थाना बस्ती बाबा खेल के बाहर धरना दिया। इस दौरान पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया गया।

---विज्ञापन---

पीड़िता के पति सोनू का आरोप है कि कुछ दिन पहले उसके और पड़ोस के बच्चों के बीच झगड़ा हुआ था, जब वह उनसे बात करने गया तो उन्होंने उस पर हमला कर दिया। इस बीच उसकी गर्भवती पत्नी को भी पीटा गया. जिससे उनके बच्चे की मौत हो गई. जब उन्होंने पुलिस से न्याय की मांग की तो पुलिस ने उनकी एक नहीं सुनी, जिससे वे नाराज हैं.

उधर, थाना बस्ती बावा खेल के एसएचओ राजेश ठाकुर ने कहा कि पहले उन्हें जो शिकायत मिली थी उस पर कार्रवाई की गई थी, लेकिन अब दोबारा जो शिकायत आई है उस पर कार्रवाई की जाएगी। गर्भवती महिला के साथ किसी भी तरह के हमले की जांच की जा रही है और रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

---विज्ञापन---

 

First published on: Sep 07, 2023 07:31 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.