Lok Sabha Election 2024: पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने पुलवामा हमले को रहस्य बताया है। 2019 में हुए इस हमले को रहस्य बताते हुए राजा वड़िंग ने कहा है कि भाजपा चुनाव में जीत के लिए कुछ भी कर सकती है। उनके इस बयान के बाद विवाद खड़ा हो गया है। राजा वड़िंग ने कहा कि पुलवामा हमला अभी रहस्य है और इस पर तत्कालीन उप-राज्यपाल भी सवाल उठा चुके हैं। वड़िंग कांग्रेस की ओर से लुधियाना सीट से उम्मीदवार बनाए गए हैं। इनसे पहले पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी का बयान सामने आया था। जिस पर राजनीतिक तूफान खड़ा हो गया था। चन्नी ने पुंछ हमले को लेकर स्टंटबाजी टिप्पणी की थी।
#WATCH | Ludhiana: On Congress leader Charanjit Singh Channi's statement over Poonch attack, Punjab Congress President and party candidate from Ludhiana, Amarinder Singh Raja Warring says, " Pulwama attack is still a big mystery and story…I'm not talking about Poonch attack but… pic.twitter.com/kTHAdyyPJL
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) May 7, 2024
चन्नी ने कहा था कि जब भी चुनाव का समय आता है, तब भाजपा को जिताने के लिए ऐसे स्टंट किए जाते हैं। उन्होंने हमले को पूर्व नियोजित बताया था। हाल ही में पुंछ में आतंकियों ने भारतीय वायु सेना के काफिले पर फायरिंग की थी। जिसके बाद चन्नी ने बयान दिया। चन्नी ने कहा था कि इस हमले में कोई सच्चाई नहीं है। वड़िंग के बयानबाजी करने के बाद भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने उन पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि एक पार्टी जो अपने आपको सबसे पुरानी कहती है, वह सिर्फ वोट बैंक की राजनीति के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ कर रही है। कांग्रेस ने पाकिस्तान, अजमल कसाब और दूसरे आतंकियों को क्लीन चिट देने का काम किया है।
पुंछ हमले में शहीद हुआ था एक जवान
वरिष्ठ भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने भी बयानबाजी के बाद कांग्रेस को घेरा और पूछा कि क्या कांग्रेस आतंकियों के पक्ष में बोल रही है? उरी और बालाकोट के बाद उन्होंने सबूत मांगे थे। क्या ये लोग शहादत पर राजनीति कर रहे हैं? वे पीएफआई के खिलाफ एक्शन नहीं लेते, क्या उनको वोटों की परवाह है? शहादत का मजाक उड़ाना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शनिवार शाम को पुंछ में जो हमला हुआ था, उसमें भारतीय वायुसेना का एक जवान शहीद हो गया था। वहीं, चार जवान घायल हुए थे।