---विज्ञापन---

सीएम मान का बाजवा को करारा जवाब, पूरा नहीं होगा मुख्यमंत्री बनने का सपना

Punjab CM Bhagwant Mann Reply: पंजाब में सियासत ने एक बार फिर से करवट ली है, हाल ही में कांग्रेस के सांसद और वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह बाजवा ने दावा किया था कि लोकसभा चुनाव के बाद पंजाब में भगवंत मान सरकार खत्म हो जाएगी। प्रताप सिंह बाजवा के इस दावें को लेकर अब सीएम […]

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Sep 26, 2023 20:15
Share :

Punjab CM Bhagwant Mann Reply: पंजाब में सियासत ने एक बार फिर से करवट ली है, हाल ही में कांग्रेस के सांसद और वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह बाजवा ने दावा किया था कि लोकसभा चुनाव के बाद पंजाब में भगवंत मान सरकार खत्म हो जाएगी। प्रताप सिंह बाजवा के इस दावें को लेकर अब सीएम मान की प्रतिक्रिया सामने आई है। सीएम ने प्रताप सिंह बाजवा को चुनौती देते हुए कहा कि जो लोग सरकार गिराकर पंजाब का मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं, उनका ये सपना कभी पूरा नहीं होगा।

बाजवा को सीएम मान का करारा जवाब

मुख्यमंत्री मान ने कहा कि बाजवा इस मुद्दे पर निराधार बयान देकर हवा में किले बना रहे हैं और लोगों को गुमराह कर रहे हैं। उनकी पंजाब का मुख्यमंत्री बनने की इच्छा की मान सरकार ने पहले ही भ्रूण हत्या कर दी थी। अब फिर उनकी ये इच्छाएं जाग उठी है, लेकिन ये पूरी नहीं होंगी। सीएम ने आगे कहा कि यह कितनी अजीब बात है कि बाजवा लोकतांत्रिक तौर पर चुनी गई सरकार को भंग करने की बात कर रहे हैं। अगर वो इतने ही साहसी हैं तो उनको इस मुद्दे पर अपने आलाकमान के साथ बात करनी चाहिए।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: दो मुख्यमंत्रियों और राज्यपाल के साथ अमित शाह ने की बैठक, CM मान ने उठाया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का मुद्दा

नहीं पूरा होगा मुख्यमंत्री बनने का सपना

सीएम मान ने कहा कि हमें पंजाब की 3 करोड़ से अधिक जनता ने चुना है। इसलिए मैं बाजवा कहना चाहूगा कि वो मुख्यमंत्री बनने सपना छोड़ दें। क्योंकि वो अपने इस नापाक मंसूबें के कामयाब नहीं हो पाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि विरोधी पक्ष के नेता पंजाब के जनादेश के साथ खीलवाड़ करना छोड़ दे और अपनी हरकतों से बाज़ आएं। इसके साथ ही उन्होंने बाजवा को याद दिलाया कि मुख्यमंत्री मान लोगों का नेता हैं। वहीं, विरोधी पक्ष के नेता अपनी बुरी चालाकियों के लिए बदनाम हैं।

---विज्ञापन---

HISTORY

Written By

Pooja Mishra

First published on: Sep 26, 2023 08:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें