---विज्ञापन---

‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पर सामने आया पंजाब CM का रिएक्शन; जानिए क्या बोले भगवंत मान

Punjab CM Bhagwant Mann: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' पर अपनी प्रतिक्रिया देते इसे एक मनमाना कदम बताया है।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Dec 13, 2024 15:22
Share :
Punjab CM Bhagwant Mann (22)

Punjab CM Bhagwant Mann: केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा ‘एक देश, एक चुनाव’ विधेयक को मंजूरी दे दी गई है। जब से इस विधेयक को केंद्रीय मंत्रिमंडल से मंजूरी मिली है। तब से ही इसको लेकर देश भर में खलबली मच हुई है। इस फैसले पर देश भर के नेताओं की प्रतिक्रियां सामने आ रही है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पर अपनी प्रतिक्रिया देते इसे एक मनमाना कदम बताया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ से पहले एक राष्ट्र, एक शिक्षा और एक हेल्थ केयर पर काम करना चाहिए।

‘ये एक मनमाना कदम है’

सीएम मान ने संसद भवन के बाहर मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह अजीब बात है कि मोदी सरकार को देश में एक राष्ट्र, एक शिक्षा और एक इलाज लागू करने की बजाय ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ लागू करने पर तुली हुई है। यह एक मनमाना कदम है क्योंकि इससे पूरे देश के लोगों को लाभ होगा, जबकि दूसरे कदम से भगवा पार्टी के राजनीतिक मकसद पूरे होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मोदी सरकार जन कल्याण की बजाय सिर्फ अपने लोगों की भलाई सुनिश्चित करने पर तुली हुई है। यह तानाशाही रवैया है जो क्षेत्रीय पार्टियों और राज्यों के हित में नहीं है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: पंजाब के इस अस्पताल में मिलेगी मरीजों को खास सुविधा, बाहरी राज्यों को भी मिलेगा लाभ

देश की सबसे अच्छी कानून व्यवस्था

सीएम भगवंत मान ने कहा कि पंजाब सरकार के अथक प्रयासों के कारण अब पंजाब में देश की सबसे अच्छी कानून व्यवस्था है। पंजाब सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता राज्यवासियों की सुरक्षा है। सीएम मान ने कहा कि राज्य में सामाजिक बंधन इतना मजबूत है कि पंजाब की उपजाऊ धरती पर कोई भी बीज उग सकता है, लेकिन किसी भी कीमत पर यहां नफरत का बीज नहीं उगने दिया जाएगा।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Dec 13, 2024 02:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें