---विज्ञापन---

पंजाब

पंजाब में युवाओं को रोजगार देने में लगी भगवंत मान सरकार; 249 को नियुक्ति पत्र सौंप किया पिछली सरकार पर कटाक्ष

Punjab CM Bhagwant Mann Appointment Letters, चंडीगढ़: पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी सरकार प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने में कोई कसर नहीं छोड़ रही। इसी कड़ी में मंगलवार को सीएम ने विभिन्न विभागों में भर्ती हुए 249 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के […]

Author Edited By : Balraj Singh Updated: Sep 12, 2023 20:53

Punjab CM Bhagwant Mann Appointment Letters, चंडीगढ़: पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी सरकार प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने में कोई कसर नहीं छोड़ रही। इसी कड़ी में मंगलवार को सीएम ने विभिन्न विभागों में भर्ती हुए 249 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा आम आदमी पार्टी (APP) पर मुफ्त की मिठाइयां बांटने के आरोप पर भगवंत मान ने पूछा कि प्रधानमंत्री बताए-15 लाख रुपए का वादा किसने किया था।

नियुक्ति पत्र सौंपने के बाद मुख्यमंत्री मान ने कहा कि सरकार को लोगों को उम्मीद देनी चाहिए। मैंने कभी नहीं कहा कि खजाना खाली है, लेकिन इतना जरूर कहूंगा कि खजाने में बहुत लीकेज हैं। फिलहाल जीएसटी का राजस्व बहुत बड़ा है और पंजाब के खजाने में कई मायनों में वृद्धि हो रही है। राज्य में मौजूदा स्थिति में 36,097 युवाओं को नौकरियां दी गई हैं। यह अपने आप में बड़ी बात है।

---विज्ञापन---

उधर, पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल पर निशाना साधते हुए भगवंत मान ने कहा कि वो (मनप्रीत) पहले अकाली-भाजपा सरकार में तो फिर कैप्टन के राज में 9 साल तक खजाना खाली होने की बात ही करते रहे। इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह पर कटाक्ष किया कि क्या वह सही में एक कैप्टन हैं।

---विज्ञापन---
First published on: Sep 12, 2023 08:53 PM

संबंधित खबरें