अमित पांडेय
Punjab CM Mann Gave Rs 1 Crore Martyred Family, छाजली (संगरूर): पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान सोमवार को जम्मू कश्मीर के कारगिल में देश की रक्षा करते हुए शहादत प्राप्त हुए पंजाब के बहादुर जवान परविन्दर सिंह के घर पहुंचे। यहां सीएम मान ने शहीद जवान परविन्दर सिंह के परिवार मुलाकात की और उनका दुख सांझा किया। सीएम मान ने शहीद जवान के परिवार को आर्थिक मदद देते हुए एक करोड़ रुपए का चैक सौंपा है। इसके साथ ही उन्होंने शहीद परविन्दर सिंह की याद में गांव में प्रतिमा लगाने का भी ऐलान किया।
सीएम मान ने सांझा किया शहीद के परिवार का दुख
शहीद परविन्दर सिंह के माता-पिता के साथ दुख सांझा करते हुए सीएम मान ने कहा कि देश हमेशा अपने शहीदों का ऋणी रहेगा जो दुश्मन ताकतों से अपने वतन की रक्षा करते हुए जान न्योछावर कर देते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि परिवार की तरफ से शहीद की पत्नी के लिए नौकरी की मांग की गई है और राज्य सरकार द्वारा अपनी नीति के अंतर्गत उन्हें नौकरी दी जायेगी। सीएम मान ने कहा कि पंजाब सरकार ने शहीद के सम्मान में एक विनम्र सा प्रयास किया है।
यह भी पढ़ें: एक अग्निवीर, जिसे अंतिम संस्कार में नहीं मिला गार्ड ऑफ ऑनर, उसे खुद मुख्यमंत्री ने दिया बड़ा ‘ऑनर’
परिवार ने दिया देश को योगदान
मुख्यमंत्री ने कहा कि परविन्दर सिंह का परिवार देश सेवा के प्रति समर्पित है क्योंकि उनके पिता जी भी फ़ौज में सेवा निभा चुके हैं और उनके भाई भी इस समय पर फ़ौज में हैं। उन्होंने कहा कि शहीद किसी एक परिवार या राज्य के नहीं बल्कि पूरे देश के शहीद होते हैं। भगवंत सिंह मान ने संगरूर के डिप्टी कमिशनर को यह यकीनी बनाने के लिए कहा कि भविष्य में परिवार को किसी किस्म की परेशानी का सामना न करना पड़े।
शहीद ने रौशन किया पंजाब का नाम
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार हर दुख-सुख में परिवार के साथ खड़ेगी और दुख की इस घड़ी में उसकी मदद के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेगी। उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा और प्रभुसत्ता की रक्षा के लिए शहीदी प्राप्त करने वाले जवान परविन्दर सिंह के बलिदान के लिए देश निवासी सदा ऋणी रहेंगे। शहीद सैनिक परविन्दर सिंह को श्रद्धांजलि भेंट करते हुये भगवंत सिंह मान ने कहा कि उन्होंने अपनी ड्यूटी निभाते हुए बहादुरी, पेशेवर वचनबद्धता और साहस का प्रगटावा करके मुल्क और ख़ास कर पंजाब का नाम रौशन किया है।