---विज्ञापन---

पंजाब में चलती बस का ब्रेक फेल होने से 4 लोगों की मौत, मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जताया दुख

CM Mann Expressed Grief Gurdaspur Accident: पंजाब के गुरदासपुर में बड़ा सड़क हादसा हुआ है, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में 4 लोगों की मौत पर सीएम मान ने दुख जताया है।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Oct 1, 2024 13:56
Share :
cm mann condolence on Gurdaspur Bus accident
cm mann condolence on Gurdaspur Bus accident

CM Mann Expressed Grief Gurdaspur Accident: पंजाब के गुरदासपुर में बड़ा सड़क हादसा हुआ है, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई है। सड़क पर दौड़ती बास का अचानक ब्रेक फेल हो गया, जिसके चलते बस स्टॉपेज में जा घुसी। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, हादसे में 4 लोगों की मौत हुई है और वहीं 15 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। प्राइवेट बस बटाला से मोहाली जा रही थी।

बस में 40 से ज्यादा लोग सवार थे। इस बीच गांव शाहबाद के बस स्टॉपेज के पास बस के ब्रेक फेल हो गए। इसके कारण बस जाकर स्टॉपेज में घुस गई और स्टॉपेज का लेंटर बस के ऊपर गिर गया। बस राजधानी कंपनी की थी। बस के नीचे बाइक और स्कूटी भी फंस कर रह गई।

---विज्ञापन---

इस हादसे के बाद तुरंत आसपास के लोगों ने घायलों को बाहर निकालने का काम शुरू किया। हादसे में मरने वाले सभी लोग आसपास के गांवों के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं। गुरदासपुर पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है।

सीएम मान ने जताया दुख

हादसे को लेकर सीएम भगवंत मान ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर दुख जताया है। उन्होंने लिखा- बटाला-कादीन रोड पर एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। जिसमें कुछ लोगों की मौत की दुखद खबर है। कुछ यात्री गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। मैंने प्रशासन से बात की है और अधिकारी मौके पर हैं। पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है। पंजाब सरकार पीड़ित परिवारों के साथ है।

ये भी पढ़ें-  पंजाब CM भगवंत मान के नए कैबिनेट मंत्री ने बुलाई बागवानी विभाग की बैठक, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

HISTORY

Written By

Deepti Sharma

First published on: Oct 01, 2024 01:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें