---विज्ञापन---

‘चुनाव लड़ने के लिए 4 उम्मीदवार भी नहीं खोज पाए’, अकाली दल पर पंजाब CM भगवंत मान का हमला

Punjab CM Bhagwant Mann Attacks Akali Dal: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बरनाला में एक विशाल जनसभा को भी संबोधित किया है। यहां सीएम मान ने अकाली दल पर जोरदार हमला बोला है।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Nov 5, 2024 16:04
Share :
Punjab CM Bhagwant Mann Attacks Akali Dal

Punjab CM Bhagwant Mann Attacks Akali Dal: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान इन दिनों विधानसभा उपचुनाव के प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं। इसी के तहत सोमवार को सीएम भगवंत मान बरनाला में AAP उम्मीदवार हरिंदर सिंह धालीवाल के लिए आयोजित भव्य रोड शो में शामिल हुए। रोड शो के बाद सीएम मान ने एक विशाल जनसभा को भी संबोधित किया है। इस जनसभा में सीएम मान केवल ढिल्लों, कांग्रेस और अकाली नेताओं सहित विरोधियों पर जोरदार हमला बोला है।

अकाली दल पर सीएम मान का हमला

सीएम मान ने अकाली दल बादल पर उपचुनाव के लिए 4 विश्वसनीय उम्मीदवार न खोज पाने के लिए कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि जो लोग दावा करते थे कि वो 25 साल तक पंजाब पर राज करेंगे, वो इस चुनाव में लड़ने के लिए 4 उम्मीदवार भी नहीं खोज पाए। उन्होंने कहा कि बाबा नानक का तराजू ‘तेरा तेरा’ (सर्वशक्तिमान का) का प्रतीक है, जबकि बादल परिवार का तराजू ‘मेरा मेरा’ (मेरा) का प्रतीक है, क्योंकि वो ढाबों और परिवहन जैसे व्यपार आदि में हिस्सा बनना चाहते थे। उन्होंने जोर देकर कहा कि इस रवैये ने उनके पतन में योगदान दिया है।

यह भी पढ़ें: पंजाब में नए सरपंचों को लुधियाना में दिलाई जाएगी शपथ, समारोह में शामिल होंगे केजरीवाल और CM भगवंत मान

केवल ढिल्लों पर साधा निशाना

अकाली दल बादल के अलावा सीएम मान ने भाजपा उम्मीदवार केवल ढिल्लों पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि 2017 के विधानसभा चुनाव में मीत हेयर ने ढिल्लों को हराया था, 2019 के आम चुनाव में उन्होंने (मान) उन्हें हराया और 2022 के विधानसभा चुनाव में मीत हेयर ने उन्हें फिर से हराया। सीएम मान ने कहा कि हो सकता है कि उनका चुनाव चिन्ह बदल गया हो, लेकिन उनकी किस्मत वही रहेगी; एक बार फिर बरनाला के लोग उन्हें हराएंगे। उन्होंने कहा कि यह जनता ही है जिसने बादलों और केवल ढिल्लों जैसे नेताओं को हराया है। उन्होंने कहा कि आप से पहले इन नेताओं का कोई मुकाबला नहीं था और वे “दोस्ताना मैच” खेल रहे थे। अब आप के साथ लोगों ने पारंपरिक पार्टियों को पूरी तरह से नकार दिया है।

HISTORY

Written By

Pooja Mishra

First published on: Nov 05, 2024 02:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें