Punjab car Accident collided police barricade: पंजाब के जालंधर में एक तेज रफ्तार कार ड्राइवर का एक्सीडेंट हो गया है। कार का एक्सीडेंट इतना भीषण था कि रोड के बीचो-बीच लगे डिवाइडर को तोड़कर रोड पार कर रहे राहगीर के ऊपर पलट गई। जिसके चलते उसे गंभीर चोटें आई हैं। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और आरोपी ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है और घायल शख्स को निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करा दिया है।
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस
जानकारी के अनुसार, जालंधर के जंडू सिंघा से रामा मंडी की तरफ आ रही तेज रफ्तार कार रोड के बीचो-बीच लगे डिवाइडर को तोड़ती हुई वहां से गुजर रहे राहगीर के ऊपर पलट गई। बताया जा रहा है कि इस हादसे में शख्स बुरी तरह घायल हो गया है। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही नगंल शामा की पुलिस मौके पर पहुंच गई और कार चालक को हिरासत में लिया और गंभीर रूप से घायल शख्स को रामा मंडी के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया है। चश्मदीदों के अनुसार, कार काफी रफ्तार पर थी और एकदम से डिवाइडर से टकराती हुई पलट गई। शुक्र है कि उस समय ज्यादा भीड़ नहीं थी नहीं वरना बड़ा हादसा भी हो सकता था।
ये भी पढ़ें: एक मां की हैवानियत! दिमागी रूप से बीमार बेटे को दी खौफनाक सजा, पेड़ से बांधा और भूखा-प्यासा रखा
पंजाब में तेज रफ्तार कार ने डिवाइडर तोड़ सड़क पार कर रहे व्यक्ति को मारी भयंकर टक्कर, पुलिस ने आरोपी कार ड्राइवर को किया गिरफ्तार#punjabAccidentvideo #jalandhar #caraccident pic.twitter.com/W6xbELvwMu
---विज्ञापन---— Khursheed Baig (@khursheed_09) November 3, 2023
ये भी पढ़ें: संगरूर में टैंकर-ट्राले की टक्कर, दोनों की बीच में फंसी कार, 6 लोगों की मौके पर मौत
मिली जानकारी के मुताबिक, लोगों ने बताया कि ऐसा लगता है कि ड्राइवर ने नशा किया हुआ था और उससे कार संभल नहीं पाई। इस हादसे में एकता नगर के रहने वाले वरिंदर कुमार को गहरी चोट आई है, जिसकी हालत इस समय काफी सीरियस बताई जा रहे हैं। बता दें कि यह घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। वहीं, इलाका निवासी सुरेश कुमार ने बताया कि रोड के बीच पुलिस द्वारा लगाए गए बेरीगैड गलत है क्योंकि इससे कई बार हादसे होते-होते बचे हैं। इस बारे में कई बार पुलिस प्रशासन को जानकारी भी दी गई कि इन डिवाइडरों को रोड के बीच से हटा दिया जाए। लेकिन कोई सुनवाई नहीं की गई।