Punjab Cabinet Reshuffle, चंडीगढ़: पंजाब के भगवंत मान कैबिनेट में मंगलवार को बड़ा फेरबदल हुआ है। विभागों के पुनर्आबंटन के अनुसार गुरमीत सिंह मीत हेयर को झटका देते हुए उनके हिस्से का खान और भूविज्ञान विभाग साथी मंत्री चेतन सिंह को दे दिया गया है। कैबिनेट मंत्री चेतन सिंह को खनन विभाग में पहले से ही गुरमीत सिंह मीत हेयर द्वारा संभाली गई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। खास बात यह है कि हेयर के पास अब सिर्फ अब खेल एवं युवा सेवा विभाग ही बचा है, जबकि कभी उनके पास चार विभाग थे। माना जा रहा है कि मंत्रियों के पोर्टफोलियो में पुनर्निर्धारण का यह निर्णय जान-बूझकर लिया गया है। इसी के साथ मुख्यमंत्री भगंवत मान के पास अब 11 विभाग हैं तो उनके बाद 7 विभागों के हाथ आने के चलते चेतन सिंह जोड़ामाजरा दूसरे सबसे जिम्मेदार मंत्री हैं।
Re-allocation of the portfolios of two ministers in Punjab Cabinet
---विज्ञापन---Cabinet Minister Chetan Singh has been given the Mines and Geology department. Gurmeet Singh Meet Hayer to look after Sports and Youth Services department only. pic.twitter.com/wNSSrcRO6y
— ANI (@ANI) November 21, 2023
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: ‘किसानों को बनाया जा रहा विलेन’, बढ़ रहे वायु प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी
और किस नेता को कौन सा विभाग है अब
सीएम भगवंत मान के पास सामान्य प्रशासन, गृह विभाग, विजिलेंस सहकारिता, इंडस्ट्री एंड कॉमर्स, जेल, विधिक मामले, सिविल एविएशन, हाउसिंग और शहरी विकास, विज्ञान तकनीक और पर्यावरण के अलावा कार्मिक विभाग हैं। चार विभागों नवीन ऊर्जा, संसाधन प्रिंटिंग-स्टेशनरी, ग्रीवेंस रिफार्मस और रोजगार सृजन की कमान अमन अरोड़ा के हाथ में है। गुरमीत सिंह मीत हेयर खेल व युवा मामले विभाग देख रहे हैं। लालजीत भुल्लर परिवहन, पशुपालन के अलावा ग्रामीण विकास और पंचायत विभाग देख रहे हैं।
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी ने पीएम मोदी को कहा पनौती, ‘वे ना ही जाते तो अच्छा रहता, हम विश्व कप जीत जाते’
मुख्यमंत्री के बाद दूसरे सबसे ज्यादा सात विभागों में चेतन सिंह जौड़ामाजरा के नेतृत्व में डिफेंस सर्विस वेलफेयर, फ्रीडम फाइटर, बागवानी, सूचना एवं जनसंपर्क, खान एवं भूतत्व, जल संसाधन, भूमि और जल संरक्षण आदि हैं। इसी तरह अनमोल गगन मान पर्यटन और संस्कृति, इन्वेस्टमेंट प्रोमोशन के अलावा लेबर और अतिथि-सत्कार विभाग संभाले हुए हैं। वित्त, योजना, कार्यक्रम कार्यान्वयन तो आबकारी और कराधान विभाग हरपाल सिंह चीमा के पास हैं। डॉ. बलजीत कौर के पास सामाजिक न्याय के साथ-साथ सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास की जिम्मेदारी है।
यह भी पढ़ें: गोवा में अनुराग ठाकुर ने किया नई फिल्म पॉलिसी का ऐलान; कई बड़ी बातें, जो दुनिया में दिलाएंगी पहचान
हरभजन सिंह लोक निर्माण और बिजली विभाग देख रहे हैं। लाल चंद कटारूचक्क के पास खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले, वन और वन्यजीव विभाग हैं। कुलदीप सिंह धालीवाल के ग्रामीण विकास व एनआरआई मामले हैं तो ब्रह्म शंकर जिंपा राजस्व, पुनर्वास और आपदा प्रबंधन के अलावा जल आपूर्ति एवं स्वच्छता हैं। इनके अलावा हरजोत सिंह बैंस स्कूल शिक्षा मंत्री हैं, गुरमीत सिंह खुड्डियां कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, पशु पालन मछली पालन व डेयरी विकास विभाग और खाद्य प्रसंस्करण विभाग के मंत्री हैं, वहीं बलकार सिंह स्थानीय निकाय विभाग और संसदीय मामले विभाग देख रहे हैं।