Punjab Cabinet Minister Harjot Singh Bains: पंजाब की भगवंत मान सरकार द्वारा प्रदेश के विकास के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। प्रदेश की मान सरकार राज्य के लोगों की सुविधा के लिए केंद्र सरकार से पूरी मदद ले रही है। इसी के तहत कैबिनेट मंत्री और श्री आनंदपुर साहिब से AAP विधायक हरजोत सिंह बैंस ने केंद्रीय कैबिनेट मंत्री मनोहर लाल खट्टर को एक लेटर लिखा है। इस लेटर में उन्होंने केंद्रीय मंत्री से BBMB बीबीएमबी की नदियों पर 5 नए पुलों के निर्माण का आग्रह किया।
क्या है पंजाब मंत्री के पत्र में?
कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने इस लेटर में केंद्रीय मंत्री से कहा कि श्री आनंदपुर साहिब विधानसभा क्षेत्र के लोग सड़क नेटवर्क की कमी होने के कारण काफी परेशानियों का सामना कर रहे हैं। खासकर लोगों को नंगल, कीरतपुर साहिब और आनंदपुर साहिब जैसे इलाके में बुनियादी ढांचे कमी के कारण आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि ये सभी इलाके भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (BBMB) के अधिकार क्षेत्र में आते हैं।
यह भी पढ़ें: PM मोदी ने पंजाब के 250 युवाओं को बांटे ज्वाइनिंग लेटर, रोजगार मेला में चुने गए थे
नए पुलों के निर्माण जरूरी
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि इन इलाकों में नए पुलों के निर्माण से न केवल रोड नेटवर्क में सुधार होगा, बल्कि क्षेत्र का समग्र विकास भी होगा। इसके साथ ही पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। इस लेटर में मंत्री बैंस ने केंद्रीय मंत्री से सरसा-नंगल पर पुल बनाने, ब्रह्मपुर और दरौली में 60 साल पुराने पुलों के पुनर्निर्माण, अटारी के आस-पास के गांवों के लिए पुल और गांव भाओवाल के लिए पक्का पुल बनाने का आग्रह किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इन पुलों के निर्माण पर तुरंत ध्यान देने की जरूरत है।