Punjab Cabinet Minister Dr. Baljit Kaur: पंजाब की भगवंत मान सरकार प्रदेश के लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए लगातार काम कर रही हैं। इसके तहत पंजाब सरकार द्वारा कई योजनाएं भी शुरू की गई हैं। जब से भगवंत मान सरकार में आए हैं, तब से ही वह लगातार अपने ‘रंगला पंजाब’ के सपने सकार करने में लगे हुए हैं। इसके लिए मान सरकार की तरफ से आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्गों के उत्थान को प्राथमिकता दी जा रही है। हाल ही में ‘रंगला पंजाब’ के तहत मलोट के बेसहारा आयोजित एक कार्यक्रम में बेसहारा बच्चों के कल्याण के लिए स्पॉन्सरशिप और फोस्टर केयर स्कीम के तहत लाभार्थियों को वित्तीय सहायता दी गई।
Dr Baljit Kaur distributes financial aid to the needy children, whose parents have passed away or ar incarcerated pic.twitter.com/wXj9qYuiqj
— SK Iyer (@iyer_sk) August 21, 2024
मंत्री डॉ. बलजीत कौर का संबोधन
इस कार्यक्रम में पंजाब की सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर शामिल हुई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि पंजाब में अब तक करीब 3,000 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसमें से 1,704 बच्चों को आर्थिक सहायता दी गई। इसके लिए 7.91 करोड़ रुपये चालू वित्त वर्ष के दौरान बांटे गए हैं। इस दौरान उन्होंने जोर देते हुए समाज में पिछड़े लोगों की सहायता करने और उन्हें मुख्यधारा में शामिल करने के लिए कहा है।
यह भी पढ़ें: किसान, युवा, गरीब और महिलाओं के लिए शुरू होंगे 4 मिशन, मोहन सरकार का बड़ा ऐलान
पंजाब सरकार का लक्ष्य
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि प्रायोजन योजना के तहत उन बच्चों को 4,000 रुपये हर महीने दिए जाते हैं, जिन्होंने अपने माता-पिता को खो दिया हैं, अनाथ हैं, या जिनके माता-पिता गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं या जो जेल में हैं। इस आर्थिक सहायता से इन बच्चों को पढ़ने और जिम्मेदार नागरिक बनने में मदद मिलती है। मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि पंजाब सरकार का लक्ष्य है कि 31 मार्च, 2025 तक इस स्पॉन्सरशिप स्कीम के तहत 7,000 बच्चों को कवर किया जाए।