Punjab Bhagwant Mann Govt Best Offer For Farmers: पंजाब की भगवंत मान सरकार प्रदेश के विकास के लिए लगातार काम कर रही है, इसके साथ-साथ ही मान सरकार पंजाब के किसानों के विकास के लिए भी प्रयास कर रही है। राज्य के किसानों को आगे बढ़ाने के लिए मान सरकार की तरफ से कई तरह की कल्याणकारी योजानाएं चलाई जा रही है। इसी सिलसिले में मान सरकार ने किसानों की सबसे परेशानी के समाधान की तरफ से अनोखी पहल की है। इसकी जानकारी प्रदेश के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने दी है।
Big boost for stubble management! Punjab farmers to get over 22,000 CRM machines on subsidy for paddy straw management. Agriculture minister @gurmeetkhuddian ji asked officials to ensure timely release of subsidy by Aug’24 end. #StubbleManagement #PaddyStrawManagement… pic.twitter.com/FMxnO4qTjl
---विज्ञापन---— Neel Garg (@GargNeel) July 12, 2024
पराली का साइंटिफिक मैनेजमेंट
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने बताया कि राज्य सरकार किसानों के लिए एक बहुत ही अच्छा ऑफर लेकर आई है। इसके तहत जो किसान धान की पराली को साइंटिफिक तरीके से मैनेज करेगा, उसे सरकार की तरफ से सब्सिडी पर 22,000 से अधिक फसल अवशेष प्रबंधन (CRM) मशीनें उपलब्ध करवाई जाएंगी। हाल ही में कृषि मंत्री ने गुरमीत सिंह खुड्डियां ने विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं और परियोजनाओं की स्थिति की समीक्षा बैठक की।
यह भी पढ़ें: Punjab: इस आयोग के अध्यक्ष पद के लिए मान सरकार तलाश रही योग्य उम्मीदवार, ऐसे करें आवेदन
कृषि मंत्री ने बुलाई बैठक
इस बैठक में कृषि मंत्री गुरमीत सिंह ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि सब्सिडी वाली सीआरएम मशीनों के लिए ड्रॉ सी महीने में किया जाए। ताकि धान की कटाई शुरू होने से पहले लाभार्थी किसानों को सब्सिडी जारी कर दी जाए। कृषि मंत्री का कहना है कि इससे खेतों में पराली जलाने के मामलों में भारी गिरावट दर्ज की जा सके। इस दौरान मंत्री गुरमीत सिंह ने बताया कि मान सरकार ने कटाई के मौसम 2024-25 के दौरान किसानों को सब्सिडी पर CRM मशीनरी उपलब्ध कराने के लिए 500 करोड़ रुपये की वॉर्क प्लानिंग तैयार की है।