---विज्ञापन---

पंजाब

दिल्ली की गलतियों को पंजाब में नहीं दोहराएगी AAP, मान सरकार ने जारी किए ये आदेश

Punjab AAP Government Action: पंजाब की भगवंत मान सरकार ने अधिकारियों को भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त एक्शन लेने का आदेश दिया है। सरकार ने सभी जिलों के डीएम, एसडीएम और एसएसपी को यह आदेश जारी किया है।

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Feb 14, 2025 12:16
Bhagwant Mann Anti-Corruption Drive
Bhagwant Mann Anti-Corruption Drive

Bhagwant Mann Anti-Corruption Drive: दिल्ली में सत्ता से बेदखल हो चुकी आम आदमी पार्टी अब पंजाब में संभलकर चल रही है। मान सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त आदेश जारी किया है। सरकार ने प्रदेश के सभी डीएम, एसडीएम, एसएसपी को भ्रष्टाचार रोकने के लिए कदम उठाने का आदेश जारी किया है। सरकार ने चेतावनी देते हुए कहा कि भ्रष्टाचार की शिकायत पर कार्रवाई नहीं हुई तो उनके खिलाफ भी एक्शन होगा। इसके लिए जनता और विधायकों से फीडबैक लिया जाएगा।

बता दें कि सीएम भगवंत मान ने पंजाब से भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए मार्च 2022 में वाट्सऐप नंबर 9501200200 जारी किया था। इसको लेकर सीएम भगवंत मान ने कहा कि आज पूरे पंजाब में यह नंबर हर व्यक्ति के पास उपलब्ध है। पंजाब विजिलेंस ने जब से ग्राउंड पर काम करना शुरू किया है तब से हजारों लोग भ्रष्टाचार के खिलाफ शिकायतें दर्ज करवा रहे हैं। पंजाब में विजिलेंस डिपार्टमेंट अब तक 12 वरिष्ठ राजनेताओं और अफसरों समेत 600 लोगों को अरेस्ट कर चुका है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः पंजाब सरकार ने युवाओं को दी खुशखबरी, इतने पदों पर नौकरियों को मंजूरी, कैबिनेट मीटिंग में लिए ये फैसले

दिल्ली चुनाव में भ्रष्टाचार सबसे बड़ा मुद्दा

हाल ही में दिल्ली में हुए विधानसभा चुनाव में आप पार्टी को हार मिली है। पार्टी ने 70 सीटों पर चुनाव लड़ा और 22 सीटों पर जीत दर्ज की। जबकि बीजेपी ने 68 सीटों पर चुनाव लड़कर 48 सीटों पर जीत दर्ज करने में सफलता हासिल की है। दिल्ली में आप के हाथ से सत्ता क्यों फिसली, इसके पीछे कई कारण है, लेकिन सबसे बड़ी वजह भ्रष्टाचार है। दिल्ली में कथित शराब घोटाले को लेकर आप संयोजक अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और सांसद संजय सिंह जेल जा चुके हैं। फिलहाल तीनों नेता जमानत पर बाहर हैं।

---विज्ञापन---

कुछ दिनों पहले दिल्ली के कपूरथला हाउस में हुई मीटिंग में केजरीवाल ने विधायकों को जनता से सीधा कनेक्ट रहने और मैदान में डटे रहने की सलाह दी थी। ताकि दिल्ली वाली गलती पंजाब में नहीं हो।

ये भी पढ़ेंः पंजाब कैबिनेट की मीटिंग में हो सकते हैं ये 4 फैसले, मुख्यमंत्री मान ने बुलाई बैठक

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Feb 14, 2025 12:14 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें