Punjab Bandh Live Updates Highways Closed, 52 Trains Cancelled Amid Farmer Protests: कड़ाके की सर्दी के बीच पंजाब में सरगर्मी तेज हो गई है। नए साल के आगाज से पहले किसानों ने पंजाब बंद का ऐलान कर दिया है। MSP समेत 13 मांगों के लिए आंदोलन कर रहे किसानों ने नेशनल हाईवे पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। पंजाब और चंडीगढ़ समेत कई विश्वविद्यालय में परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। पंजाब के सभी जिलों में पुलिस भी हाई अलर्ट पर है।
52 ट्रेनें रद्द और हाईवे बंद
आज सुबह 7 बजे से पंजाब के सभी हाईवे बंद कर दिए गए हैं। वहीं 10 बजे बसों का आवागमन भी ठप हो जाएगा। अमृतसर-दिल्ली हाईवे और जालंधर-दिल्ली हाईवे पर हजारों की संख्या में किसान धरना दे रहे हैं। कई लोगों ने इस बंद को समर्थन दिया है। यही नहीं पंजाब में बंद घोषित होने से 52 ट्रेनें भी रद्द कर दी गई हैं। साथ ही कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है।
Punjab Bandh: किसानों ने आज पंजाब बंद का ऐलान किया है। नेशनल हाईवे बंद हैं, कई ट्रेनें कैंसिल कर दी गई हैं, कुछ ट्रेनों के रूट डायवर्टेड हैं।#PunjabNews pic.twitter.com/JDHslTo6V0
— Sakshi (@sakkshiofficial) December 30, 2024
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें- Punjab Bandh: अंबाला पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, इन रास्तों पर डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक; देखें लिस्ट
एयरपोर्ट रोड भी बंद
पंजाब बंद के दौरान राज्य की सभी बाजारें और संस्थानों पर भी ताला लग गया है। मोहाली में आईसर के पास चौक को भी बंद कर दिया गया है। यह एयरपोर्ट रोड दिल्ली समेत हिमाचल प्रदेश को पंजाब से जोड़ती है। बठिंडा हाईवे पर धरेड़ी जट्टा टोल प्लाजा पर भी किसानों ने जाम लगा दिया है। सभी रास्ते बंद होने के कारण पंजाब और चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में एग्जाम भी पोस्टपोन कर दिए हैं।
Amritsar, Punjab: Regarding farmers protest, today 97% of the Punjab is closed. People of the state have wholeheartedly supported the Punjab Bandh. The strike started at 7AM, the police are focused on their duties related to security arrangements, and the langar has already… pic.twitter.com/PnS4BKnYu0
— IANS (@ians_india) December 30, 2024
यह भी पढ़ें- Punjab Bandh: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! किसान आंदोलन के चलते 107 ट्रेनें रद्द और डायवर्ट, देखें लिस्ट
क्या बंद और क्या खुला
पंजाब बंद के चलते राज्य में रेल और बस सेवा, सारी दुकानें, सब्जी मंडी, सरकारी और गैर सरकारी दफ्तर, पेट्रोल पंप और गैस पंप बंद रहेंगे। हालांकि मेडिकल स्टोर से लेकर इमरजेंसी सेवाएं जारी रहेंगी। इसके अलावा एयरपोर्ट, बारात, इंटरव्यू और एग्जाम देने जा रहे लोगों की आवाजाही पर कोई रोक नहीं लगेगी।
VIDEO | “We request the people of Punjab to complete any travel or essential work as the state will observe a complete bandh tomorrow from 7 AM to 4 PM. However, medical services will remain operational,” says farmer leader Sarwan Singh Pandher.
(Source: third Party)
(Full… pic.twitter.com/HtFuUkqFBY
— Press Trust of India (@PTI_News) December 29, 2024
गोल्डन गेट पर लगा लंगर
अमृतसर के गोल्डन गेट पर कई लोगों ने किसानों के लिए लंगर लगाया है। गोल्डन गेट पर किसानों ने इक्ट्ठा होना शुरू कर दिया है। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर का कहना है कि उनको आम लोगों का पूरा समर्थन मिला है। आंदोलन के खिलाफ कई तरह की अफवाहें फैलाई गई थीं। मगर लोग इसे पूरा समर्थन दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Punjab Bandh: आज 10 घंटे बंद रहेगा पंजाब; जानें क्या खुलेगा और क्या नहीं?