---विज्ञापन---

Punjab Bandh Live Updates: दिल्ली-चंडीगढ़ हाईवे ब्लॉक, 3 राज्यों में रूट डायवर्ट

Punjab Bandh Live Update: कई महीनों से शंभु बॉर्डर पर धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों ने आज पंजाब बंद का ऐलान कर दिया है। सुबह 7 बजे से पंजाब के नेशनल हाईवे बंद हो गए हैं, वहीं कई ट्रेनें भी रद्द कर दी गई हैं।

Edited By : Sakshi Pandey | Updated: Dec 30, 2024 08:59
Share :
Punjab Bandh latest updates

Punjab Bandh Live Updates Highways Closed, 52 Trains Cancelled Amid Farmer Protests: कड़ाके की सर्दी के बीच पंजाब में सरगर्मी तेज हो गई है। नए साल के आगाज से पहले किसानों ने पंजाब बंद का ऐलान कर दिया है। MSP समेत 13 मांगों के लिए आंदोलन कर रहे किसानों ने नेशनल हाईवे पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। पंजाब और चंडीगढ़ समेत कई विश्वविद्यालय में परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। पंजाब के सभी जिलों में पुलिस भी हाई अलर्ट पर है।

52 ट्रेनें रद्द और हाईवे बंद

आज सुबह 7 बजे से पंजाब के सभी हाईवे बंद कर दिए गए हैं। वहीं 10 बजे बसों का आवागमन भी ठप हो जाएगा। अमृतसर-दिल्ली हाईवे और जालंधर-दिल्ली हाईवे पर हजारों की संख्या में किसान धरना दे रहे हैं। कई लोगों ने इस बंद को समर्थन दिया है। यही नहीं पंजाब में बंद घोषित होने से 52 ट्रेनें भी रद्द कर दी गई हैं। साथ ही कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- Punjab Bandh: अंबाला पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, इन रास्तों पर डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक; देखें लिस्ट

एयरपोर्ट रोड भी बंद

पंजाब बंद के दौरान राज्य की सभी बाजारें और संस्थानों पर भी ताला लग गया है। मोहाली में आईसर के पास चौक को भी बंद कर दिया गया है। यह एयरपोर्ट रोड दिल्ली समेत हिमाचल प्रदेश को पंजाब से जोड़ती है। बठिंडा हाईवे पर धरेड़ी जट्टा टोल प्लाजा पर भी किसानों ने जाम लगा दिया है। सभी रास्ते बंद होने के कारण पंजाब और चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में एग्जाम भी पोस्टपोन कर दिए हैं।

यह भी पढ़ें- Punjab Bandh: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! किसान आंदोलन के चलते 107 ट्रेनें रद्द और डायवर्ट, देखें लिस्ट

क्या बंद और क्या खुला

पंजाब बंद के चलते राज्य में रेल और बस सेवा, सारी दुकानें, सब्जी मंडी, सरकारी और गैर सरकारी दफ्तर, पेट्रोल पंप और गैस पंप बंद रहेंगे। हालांकि मेडिकल स्टोर से लेकर इमरजेंसी सेवाएं जारी रहेंगी। इसके अलावा एयरपोर्ट, बारात, इंटरव्यू और एग्जाम देने जा रहे लोगों की आवाजाही पर कोई रोक नहीं लगेगी।

गोल्डन गेट पर लगा लंगर

अमृतसर के गोल्डन गेट पर कई लोगों ने किसानों के लिए लंगर लगाया है। गोल्डन गेट पर किसानों ने इक्ट्ठा होना शुरू कर दिया है। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर का कहना है कि उनको आम लोगों का पूरा समर्थन मिला है। आंदोलन के खिलाफ कई तरह की अफवाहें फैलाई गई थीं। मगर लोग इसे पूरा समर्थन दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Punjab Bandh: आज 10 घंटे बंद रहेगा पंजाब; जानें क्या खुलेगा और क्या नहीं?

HISTORY

Edited By

Sakshi Pandey

First published on: Dec 30, 2024 08:36 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें