---विज्ञापन---

पंजाब

पंजाब विधानसभा स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने रिलीज की पुस्तक ‘वाह जिंदगी!’, बोले- आज भी अच्छी किताबों की अलग है पहचान

चंडीगढ़ः पंजाब विधानसभा के स्पीकर स. कुलतार सिंह संधवां ने नौजवान लेखक नरिंदर पाल सिंह जगदयो की पुस्तक ‘वाह जिंदगी!’ को यहां अपने दफ्तर में रिलीज की। रोचकता से भरपूर और विलक्षण शैली में लिखी इस पुस्तक की कापियां लेखक ने स्पीकर के जरिये पंजाब विधानसभा की लाइब्रेरी के लिए भी भेंट की। इस मौके […]

Author Edited By : Naresh Chaudhary Updated: Jun 14, 2023 18:25
Punjab Assembly Speaker, Kultar Singh Sandhwan, book Wah Zindagi, Punjab News, AAP News

चंडीगढ़ः पंजाब विधानसभा के स्पीकर स. कुलतार सिंह संधवां ने नौजवान लेखक नरिंदर पाल सिंह जगदयो की पुस्तक ‘वाह जिंदगी!’ को यहां अपने दफ्तर में रिलीज की। रोचकता से भरपूर और विलक्षण शैली में लिखी इस पुस्तक की कापियां लेखक ने स्पीकर के जरिये पंजाब विधानसभा की लाइब्रेरी के लिए भी भेंट की। इस मौके पर पंजाब विधानसभा के सचिव रामलोक खटाना भी मौजूद रहे।

निजी तजुर्बों की कहानियों का है संग्रह

इस मौके पर लेखक की हौसला अफजाई करते हुए स. कुलतार सिंह संधवां ने कहा कि यह प्रयास प्रशंसनीय है और पाठकों को यह पुस्तक साकारात्मक ऊर्जा से भरने का सामर्थ्य रखती है। उन्होंने कहा कि आज के सोशल मीडिया दौर में भी पुस्तकों की सार्थकता बनी हुई है और जो पुस्तकें हर उम्र वर्ग को ध्यान में रखकर लिखी जाती हैं, वह पाठकों की कसौटी पर खरी उतरने के साथ-साथ लोगों में और ज्यादा प्रसिद्ध भी होती हैं। यह पुस्तक उदाहरणों, निजी तजुर्बों और छोटी-छोटी कहानियों के साथ बात को आगे बढ़ाती है, जिससे पाठक खुद को पुस्तक के साथ जुड़ा हुआ महसूस करेंगे।

---विज्ञापन---

पाठकों को खुद से जोड़ेगी पुस्तक

वाह ज़िंदगी! पुस्तक 50 लेखों का संग्रह है, जिसमें जीवन की छोटी, साधारण और आम बातों, घटनाओं, स्मृतियों और यादों को रोचक लेखन शैली के साथ पेश किया गया है। छोटे- छोटे वाक्य और आम शब्दावली पाठकों को अपने साथ बनाए रखती है। लेखक के अनुसार यह पुस्तक पाठकों की जिदगी में साकारात्मक बदलाव लाने की ताकत रखती है। इसके अलावा पुस्तक की बहुत सी बातें, घटनाएं और किस्से पाठक बार-बार पढ़ने के लिए मजबूर होंगे।

अमेजन पर भ उपलब्ध है किताब

बता दें कि खन्ना निवासी नरिंदर पाल सिंह जगदयो पंजाब सरकार में सूचना एवं लोक संपर्क अधिकारी के तौर पर चंडीगढ़ मुख्यालय में तैनात हैं। पंजाबी अखबारों में मिडल लेखक के तौर पर उनकी पहले से ही अच्छी पहचान है। इस पुस्तक को मोहाली के यूनिस्टार बुकस की ओर से प्रकाशित किया गया है। कनाडा में भी यह पुस्तक अमेजन पर उपलब्ध है।

---विज्ञापन---

पंजाब की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

First published on: Jun 14, 2023 06:25 PM

संबंधित खबरें