---विज्ञापन---

रंग लाई भगवंत मान सरकार की पहल! C-PYETE कैंप में सेना और पुलिस की ट्रेनिंग लेंगी 265 लड़कियां

Punjab 265 Girls Take Force Training in C-PYETE Camp: पंजाब के रोजगार सृजन, कौशल विकास एवं प्रशिक्षण मंत्री अमन अरोड़ा ने बताया कि पहली बार 265 लड़कियों को C-PYETE कैंपों में सेना, सीएपीएफ और पंजाब पुलिस की ट्रेनिंग दी जाएगी।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Jan 16, 2025 14:53
Share :
Punjab 265 Girls Take Force Training in C-PYETE Camp

Punjab 265 Girls Take Force Training in C-PYETE Camp: पंजाब की भगवंत मान सरकार प्रदेश के विकास के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रही है। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के युवा और महिलाओं को सशक्त भी बनाया जा रहा है। इसके लिए पंजाब सरकार ने पूरे प्रदेश में पंजाब युवा प्रशिक्षण एवं रोजगार केन्द्र (C-PYETE) कैंपों की शुरुआत की थी। इन C-PYETE कैंपों के जरिए पहली बार 265 लड़कियों को सेना, सीएपीएफ और पंजाब पुलिस की ट्रेनिंग दी जाएगी। यह जानकारी पंजाब के रोजगार सृजन, कौशल विकास एवं प्रशिक्षण मंत्री अमन अरोड़ा ने दी है।

राज्य में कुल 14 C-PYETE कैंप

C-PYETE की 5वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा कि राज्य जल्द ही कपूरथला जिले के थेह कांजला गांव में सशस्त्र बलों में शामिल होने की इच्छुक लड़कियों के लिए स्पेशली एक C-PYETE कैंप खोलेगा। इस शिविर का संचालन पूरी तरह से महिला कर्मचारियों द्वारा किया जाएगा। राज्य के युवाओं को पुलिस, सशस्त्र बलों और सीएपीएफ में रोजगार के लिए सक्षम बनाने के लिए पठानकोट जिले में एक अतिरिक्त C-PYETE शिविर भी स्थापित किया जाएगा। फिलहाल, पंजाब में राज्य भर में 14 C-PYETE शिविर हैं।

यह भी पढ़ें: पंजाब सरकार ने किला मुबारक में बनाया होटल रणवास पैलेस, CM भगवंत मान ने किया उद्घाटन

2.5 नौजवानों को मिलेगी फ्री ट्रेनिंग

इस दौरान विभाग की प्रमुख सचिव जसप्रीत तलवार ने कैबिनेट मंत्री को बताया कि इन सी-पाइटे कैंपों के ज़रिए 2,58,760 नौजवानों को पूरी तरह मुफ़्त प्रशिक्षण दिया गया है, जिनमें से 1,15,649 नौजवानों को रोज़गार मिला है। वर्दीधारी बलों के लिए प्रशिक्षण के अलावा, नौजवानों को रोज़गार के लिए अपनी योग्यता बढ़ाने के लिए वैकल्पिक रोज़गार के लिए भी प्रशिक्षित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस साल कम से कम 150 नौजवानों को ड्रोन पायलट, 300 नौजवानों को सुरक्षा गार्ड और 150 नौजवानों को जेसीबी/क्रेन ऑपरेटर के तौर पर प्रशिक्षित किया जाएगा।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Jan 16, 2025 01:39 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें