Monday, March 27, 2023
- विज्ञापन -

Latest Posts

Politics: कैप्टन अमरिंदर की सांसद पत्नी परनीत कौर कांग्रेस से सस्पेंड, ये है इल्जाम…

Politics: परनीत कौर पटियाला से कांग्रेस सांसद हैं। उन पर पंजाब में भाजपा को लाभ पहुंचाने और पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने का आरोप है।

Politics: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी महारानी परनीत कौर को कांग्रेस ने पार्टी से बाहर कर दिया है। परनीत कौर पटियाला से कांग्रेस सांसद हैं। उन पर पंजाब में भाजपा को लाभ पहुंचाने और पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने का आरोप है। पार्टी की तरफ से परनीत कौर को नोटिस दिया गया है। तीन दिन के भीतर जवाब मांगा गया है।

तारिक अनवर ने जारी की चिट्ठी

AICC की डिसिप्लिनरी एक्शन कमेटी (DAC) के अध्यक्ष तारिक अनवर ने इस बाबत चिट्ठी जारी कर दी है। उन्होंने कहा, पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमृंदर सिंह राजा ने शिकायत की थी कि पटियाला सांसद पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल हैं। यह सबकुछ वह भाजपा को लाभ पहुंचाने के लिए कर रही हैं। कई सीनियर नेताओं ने भी परनीत कौर की शिकायत की थी। DAC ने जांच के बाद परनीत कौर को पार्टी से सस्पेंड कर दिया है।

सांसद परनीत कौर को कारण बताओे नोटिस जारी किया गया है। उन्हें पार्टी से क्यों न निकाला जाए, इसका जवाब तीन दिन के भीतर मांगा गया है।

Preneet Kaur, Patiala MP Preneet Kaur, Congress MP Patiala, Preneet Kaur Suspanded, Congress Party
कांग्रेस की तरफ से जारी सस्पेंशन लेटर।

अमरिंदर सिंह को महाराष्ट्र का राज्यपाल बनाए जाने की चर्चा

कैप्टन अमरिंदर सिंह को महाराष्ट्र का राज्यपाल बनाए जाने की चर्चा है। हालांकि अमरिंदर सिंह ने इन अटकलों पर विराम लगाने की कोशिश की है। उन्होंने कहा, मैं इस बारें में कुछ नहीं जानता। किसी ने भी मुझसे कोई बात नहीं की है। मैंने नरेंद्र मोदी से कहा था कि मैं उनके साथ हूं। जहां वह चाहते हैं, मैं वहां रहूंगा।’

बता दें कि राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी अपने पद से हटने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं। भगत सिंह कोश्यारी को 2019 में महाराष्ट्र का राज्यपाल बनाया गया था।

2021 में अमरिंदर सिंह ने छोड़ा था कांग्रेस

बता दें कि कैप्टर अमरिंदर सिंह ने पंजाब में विधानसभा चुनाव से पहले 2021 में कांग्रेस छोड़ दिया था। फिर सितंबर 2022 में भाजपा जॉइन की थी। साथ ही अपनी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस को भाजपा में विलय कर दिया था। उनके साथ बेटा रंधीर सिंह, बेटी जय इंदर कौर और पोता निर्वान सिंह ने भाजपा की सदस्यता ली थी। लेकिन सांसद पत्नी परनीत कौर ने कांग्रेस से इस्तीफा देने में कोई रुचि नहीं दिखाई थी।

कैप्टन अमरिंदर सिंह से जब पत्नी के भाजपा में न आने का कारण पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया था कि जरूरी नहीं कि पति जहां जाए पत्नी भी उसका अनुशरण करे। फिलहाल तभी से ही पंजाब में कांग्रेसी नेताओं ने परनीत के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था।

यह भी पढ़ें: राज्यपाल बनाए जाने की अटकलों पर कैप्टन अमरिंदर सिंह का बड़ा बयान, कहा-‘जहां पीएम चाहेंगे, मैं रहूंगा..

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.

Latest Posts

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -