Policeman Son Murdered in Faridkot: पंजाब के फरीदकोट से दो पक्षों के बीच मामूली की बात को लेकर खूनी संषर्घ का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पुलिसकर्मी के बेटे की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश में जुट गई है।
ये है मामला
ये मामला फरीदकोट शहर की ड्रीम लैंड कॉलोनी का है। जानकारी के अनुसार, घर के सामाने बेंच पर बैठने को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ, जिसने बाद खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। इस झगड़ में दूसरे पक्ष के लोगों ने पुलिसकर्मी के 28 साल के बेटे को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को इसकी सूचना दी गई। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां पुलिस पुलिसकर्मी के बेटे को मृत घोषित कर दिया। वहीं, घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।
मृतक की पहचान तेजिंदर सिंह के रूप हुई है। तेजिंदर सिंह के पिता बलदेव सिंह पंजाब पुलिस में ASI के पद तैनात है। घटना वाले दिन उनकी ड्यूटी बठिंडा रिफायनरी में थी।
यह भी पढ़ें: मैंने आपका बहुत नुकसान कराया, मुझे माफ करना मम्मी-पापा…लिखा कर, मौत को गले लगाया
अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम
मृतक के पिता बलदेव सिंह पुलिस में दी शिकायत में बताया कि, 6 अक्टूबर की रात करीब 10 बजे उनके पड़ोस में रहने वाला संदीप उर्फ बोनी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर डंडा, कृपाण औ बेस बाल से तेजिंदर सिंह पर हमला बोल दिया। इस हमले में तेजिंदर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया, वहीं उसके साथ और 5-6 लोग घायल हुए। तेजिंदर सिंह इतनी बुरी तरह से घायल था कि अस्पताल ले जाते-जाते उसने अपना दम तोड़ दिया।
सख्त कार्रवाई की मांग
मृतक के पिता ने पुलिस से कहा कि उनके बेटे के हत्यारे जल्द से जल्द पकड़ा जाए और उन्हें सख्त से सख्त सजा मिले।
इस मामल की जांच कर रहे DSP ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही आरोपियों के खिलाफ के हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।