केंद्रीय कैबिनेट की बैठक 9 अप्रैल को होनी प्रस्तावित है। बैठक की अध्यक्षता पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे, जिसमें कई प्रोजेक्टों को मंजूरी प्रदान की जाएगी। कैबिनेट और कैबिनेट कमेटी ऑन इकोनॉमिक अफेयर्स (CCEA) की अहम बैठक में पंजाब के जीरकपुर में सिक्स लेन बाईपास प्रोजेक्ट को मंजूरी मिल सकती है। इस प्रोजेक्ट को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। 19.2 किलोमीटर लंबा बाईपास बनने से कई राज्यों को इसका फायदा मिलेगा। इस प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से जानते हैं। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने इस प्रोजेक्ट के लिए निविदाएं पिछले साल 3 दिसंबर को खोली थीं। तब प्रोजेक्ट की लागत 1329 करोड़ रुपये आनी थी, इसका फायदा अंबाला की ओर से शिमला जाने वाले यात्रियों को वैकल्पिक मार्ग के तौर पर मिलना था।
यह भी पढ़ें:Trump Tariff: कौन से फार्मा स्टॉक्स से फिलहाल दूरी है जरूरी, यहां देख लें पूरी लिस्ट
यूटी प्रशासक गुलाब चंद कटारिया की अध्यक्षता में 23 सदस्यीय एकीकृत मेट्रो परिवहन प्राधिकरण (UMTA) की बैठक भी इसको लेकर हुई थी। अब माना जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट की लागत में बढ़ोतरी को मंजूरी दी जा सकती है। इस बाईपास के बनने से जीरकपुर और पंचकूला की आपसी कनेक्टिविटी बेहतर होगी, जिससे हिमाचल प्रदेश आने-जाने वाले लोगों को भी फायदा मिलेगा। इससे ट्राइसिटी क्षेत्र में भीड़भाड़ कम होगी।
रणनीतिक रूप से भी फायदेमंद
इस बाईपास को रणनीतिक रूप से भी बेहतर माना जा रहा है, क्योंकि यह चंडीमंदिर पश्चिमी कमान मुख्यालय से चंडीगढ़ हवाई अड्डे तक सिग्नल मुक्त कनेक्टिविटी प्रदान करेगा। प्रस्तावित बाईपास पंजाब और हरियाणा में लगभग 19.2 किलोमीटर तक लंबा होगा। यह पटियाला-जीरकपुर ट्रैफिक लाइट से शुरू होकर जीरकपुर-परवाणू रोड पर पुराने पंचकूला लाइट प्वाइंट तक होगा। वहीं, अंबाला-जीरकपुर हाईवे पर मैकडोनाल्ड आउटलेट तक कवर करेगा। इसके जरिए यात्री पीर मुछल्ला, सनोली, गाजीपुर, नागला और पंचकूला के रास्ते जीरकपुर-परवाणू रोड जा सकेंगे।
जीरकपुर और चंडीगढ़ पर कम होगा ट्रैफिक दबाव
इससे जीरकपुर और चंडीगढ़ में कई जगहों पर ट्रैफिक जाम की दिक्कतें दूर होंगी। इसमें जीरकपुर-पटियाला लाइट प्वाइंट, बिग बाजार ट्रैफिक लाइट, एयरपोर्ट रोड ट्रैफिक लाइट शामिल हैं। हिमाचल प्रदेश के लोगों को पीजीआई आने-जाने में कम समय लगे, इसको लेकर एनएचएआई मुल्लांपुर के माजरी चौक से सिसवान होते हुए बद्दी तक 4 लेन सड़क बनाने जा रहा है। फिलहाल लोगों को पीजीआई पहुंचने के लिए बद्दी से न्यू चंडीगढ़ तक एक ही सड़क से जाना पड़ता है।
यह भी पढ़ें:RBI की बैठक में रेपो रेट में कटौती के क्या मायने, आपकी जेब पर क्या असर?