---विज्ञापन---

पंजाब

पीएम मोदी 9 सितंबर को जाएंगे पंजाब, बाढ़ प्रभावित इलाकों का करेंगे दौरा

PM Modi Punjab Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 सितंबर को पंजाब दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे। पीएम मोदी पंजाब के कई गांवों को गोद ले सकते हैं। पंजाब में अब तक लगभग 2 हजार गांव पानी में डूबे हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Pushpendra Sharma Updated: Sep 6, 2025 23:36
PM Modi Flood
पीएम मोदी करेंगे बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा।

PM Modi Punjab Visit: पंजाब में बाढ़ ने हाहाकार मचा रखा है। बाढ़ से 46 लोगों की मौत हो चुकी है और लाखों लोग प्रभावित हैं। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब का दौरा करने वाले हैं। पीएम मोदी 9 सितंबर को पंजाब जाएंगे और बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे। वह गुरदासपुर जाकर जमीनी स्तर पर हालात देखेंगे। जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी इस दौरान कई गांवों को गोद ले सकते हैं। बता दें कि पंजाब में मची तबाही से 3.50 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हैं। पंजाब के अलावा पीएम मोदी उत्तराखंड और हिमाचल का भी दौरा कर सकते हैं।

बड़े पैकेज की घोषणा संभव

पीएम मोदी पंजाब दौरे के दौरान किसी बड़े पैकेज की घोषणा कर सकते हैं। बाढ़ पीड़ितों के लिए आर्थिक पैकेज या मुआवजे की घोषणा की जा सकती है। गौरतलब है कि पंजाब में 17 अगस्त को बाढ़ आई थी। प्रदेश को अब तक 13 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हो चुका है। हजारों गांव पूरी तरह से तबाह हो चुके हैं। खेत-खलिहान बर्बाद हैं। पंजाब सरकार की ओर से केंद्र से वित्तीय सहायता मुहैया कराने की मांग की गई है। सरकार की ओर से 60 हजार करोड़ के फंड की मांग की गई है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: पंजाब में 139 राहत कैंप जारी, 6121 प्रभावित लोग कर रहे हैं बसेरा: हरदीप सिंह मुंडियां

23 जिलों को बाढ़ ने किया प्रभावित

अभी के हालातों की बात करें तो लुधियाना में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। यहां सतलुज नदी पर बना बांध टूट गया। इसके बाद पानी खेतों में पहुंच गया। एनडीआरएफ और सेना ने राहत और बचाव के लिए मोर्चा संभाला हुआ है। राज्य के 23 जिले पूरी तरह से डूब गए हैं। अमृतसर के साथ ही तरनतारन, लुधियाना, जालंधर, गुरदासपुर, होशियारपुर और बरनाला में बाढ़ ने तबाही मचाई है। इसी के साथ फतेहगढ़ साहिब, फिरोजपुर, मोगा, फाजिल्का, कपूरथला, बठिंडा, फरीदकोट, मलेरकोटला, मानसा, रूपनगर, संगरूर, SAS नगर, पठानकोट, पटियाला, श्री मुक्तसर साहिब और SBS नगर के गांवों को बाढ़ ने प्रभावित किया है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: प्रचंड हवाएं, भयंकर बारिश, घुटनों तक पानी… 5 पॉइंट में जानें पंजाब में बाढ़ से कैसे हैं हालात?

कई राज्यों ने भेजी मदद

पंजाब के लिए कई राज्यों ने मदद के हाथ बढ़ाए हैं। दिल्ली और हरियाणा सरकार ने 5-5 करोड़ रुपये की मदद की घोषणा की है। इसी के साथ बॉलीवुड भी पंजाब की मदद के लिए आगे आया है। सलमान खान फाउंडेशन की ओर से राहत कार्य के लिए 5 नावों की व्यवस्था की गई है। अक्षय कुमार ने 5 करोड़ रुपये की मदद दी है। वहीं सोनू सूद ने बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री भेजी है। इसी के साथ उन्होंने लोगों से ज्यादा से ज्यादा मदद करने की अपील की है।

First published on: Sep 06, 2025 11:04 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.