पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता मनोरंजन कालिया के घर बीती रात आतंकी हमला हुआ। ई-रिक्शे में बैठकर आए युवकों ने घर में ग्रेनेड फेंका, जिससे तेज धमाका हुआ। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए। हमले के समय पूर्व मंत्री अपने घर में सो रहे थे।
वहीं इस मामले में आप सरकार में मंत्री मोहिंदर भगत ने कहा कि सीएम के ध्यान में पूरी घटना है। पुलिस कमिश्नर ने सीएम को केस की स्टेटस रिपोर्ट भेजी है। कुछ शरारती तत्वों को विकास हजम नहीं हो रहा है। पाकिस्तान से ऐसे लोगों को आश्रय मिलता है। पंजाब की शांति बिगड़ने की नीयत से पाकिस्तान से इस घटना को अंजाम दिया।
बीजेपी ने साधा निशाना
बीजेपी नेता पर हमले को लेकर राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार आने के बाद से ही कानून व्यवस्था को लेकर उत्तरोत्तर गहरे प्रश्न खड़े होते जा रहे हैं। आप सबको ज्ञान हो कि सरकार आने के बाद से ही सिद्धू मूसेवाला की हत्या उसके बाद से अपराधियों और प्रथकतावादी तत्वों का प्रभाव बढ़ा है।
ये भी पढ़ेंः जब ग्रेनेड अटैक हुआ तो कहां थे पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया? जालंधर में उमड़ने लगे भाजपाई
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
इस पूरे मामले में जांच के लिए पहुंची जालंधर की पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने कहा कि देर रात पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना आई थी कि पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया के घर विस्फोट हुआ है। सूचना के बाद पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची थी। सेंपल लिए गए हैं। इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की गई है। फिलहाल सीसीटीवी के जरिए आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है। ये हमला ग्रेनेड से हुआ है या कुछ और। इस पर फोरेंसिक टीम जांच कर रही हैं।
ये भी पढ़ेंः पंजाब में पूर्व BJP मंत्री के घर के बाहर ब्लास्ट, जानें क्या बोले मनोरंजन कालिया?
वहीं पंजाब बीजेपी अध्यक्ष्ज्ञ सुनील कुमार जाखड़ ने बताया कि कालिया के घर के बाहर विस्फोट पंजाब पुलिस का इंटेलिजेंस फेल्योर है। जालंधर पुलिस कमिश्नर ने बताया कि एक पटाखा चला है। दिल्ली आप नेताओं को पंजाब इंचार्ज बनाकर भेजा जा रहा है। ये लोग जेल से बाहर आ गए हैं। इन पर करप्शन के आरोप है।