PAK Intruder: भारत-पाकिस्तान सीमा पर पंजाब में सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 48 घंटे के अंदर तीसरे घुसपैठिए को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया घुसपैठिया पाकिस्तान के खैबर जिले का रहनेवाला बताया जा रहा है। घुसपैठिए को 9-10 मार्च की रात को पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में गिरफ्तार किया गया है।
बीएसएफ ने कहा कि घुसपैठिए ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पार की और फिरोजपुर सेक्टर में सीमा चौकी तीरथ के पास भारतीय क्षेत्र में प्रवेश किया। सीमा पर मुस्तैद बीएसएफ के जवानों ने घुसपैठिए को देखते ही गिरफ्तार कर लिया। उसकी तलाशी ली गई। प्रारंभिक पूछताछ के दौरान उसने खुद को पाकिस्तान के खैबर जिले का निवासी बताया। एसओपी के अनुसार आगे की कार्रवाई जारी है।
और पढ़िए – Delhi: ‘अब अगला नंबर केजरीवाल का…’, पेशी पर आए ठग सुकेश का बड़ा दावा, कहा- सबका पर्दाफाश करूंगा
Border Security Force (BSF) has arrested a third Pakistani national near the International Border in the Ferozpur Sector of Punjab last night. He has been identified as a resident of the Khyber district in Pakistan. pic.twitter.com/nuLCSM3ntC
— ANI (@ANI) March 10, 2023
---विज्ञापन---
गुरुवार दोपहर भी पाकिस्तानी नागरिक को किया था अरेस्ट
बीएसएफ ने गुरुवार दोपहर पंजाब के गुरदासपुर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक पाकिस्तानी नागरिक को भी गिरफ्तार किया था। पाकिस्तान में सियालकोट जिले के निवासी आमिर रजा के रूप में पहचाने जाने वाले पाकिस्तानी घुसपैठिए को बीएसएफ के जवानों ने गुरदासपुर सेक्टर में सीमा चौकी निक्का के क्षेत्र में सीमा बाड़ से आगे पकड़ा गया।
सीमा सुरक्षा बल के मुताबिक, घुसपैठिए ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश किया था। बीएसएफ के मुताबिक, “प्रारंभिक पूछताछ के दौरान घुसपैठिए ने अपना नाम आमिर रजा बताया। उसने कहा कि वो पाकिस्तान के सियालकोट जिले का रहने वाला है।” बीएसएफ के मुताबिक घुसपैठिए से और पूछताछ जारी है।
और पढ़िए – UP Cabinet: ओबीसी आयोग की रिपोर्ट को मंजूरी, अप्रैल में हो सकते हैं निकाय चुनाव, इन 22 प्रस्तावों पर भी मुहर
8-9 मार्च की रात भी एक घुसपैठिए को किया था गिरफ्तार
अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पंजाब के अमृतसर सेक्टर में राजाताल सीमा चौकी पर तैनात बीएसएफ की 144 बटालियन के जवानों ने भी 8-9 मार्च की दरमियानी रात एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को रोका था। घुसपैठिया भारतीय क्षेत्र में घुसने की कोशिश कर रहा था।
सीमा सुरक्षा बल ने कहा कि घुसपैठिए ने बांग्लादेशी नागरिक के रूप में अपनी पहचान बताई थी। उससे भी पूछताछ की जा रही है और आगे की कार्रवाई की जाएगी।