---विज्ञापन---

पंजाब में युवाओं की बहार, डेढ़ साल में 36 हजार लोगों को मिली नौकरी; अब सरकार ने 7660 यूथ को सौंपे नियुक्ति पत्र

Outpouring of youth in Punjab 36 thousand got jobs in one and a half year: पंजाब की खुशहाली और बेहतरी के लिए लामिसाल और ऐतिहासिक पहलकदमी के अंतर्गत पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने शनिवार को अपने कार्यकाल केवल 18 महीनों में राज्य के युवाओं को 36524 सरकारी नौकरियों के नियुक्ति पत्र सौंप कर […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Sep 23, 2023 20:45
Share :
पंजाब में युवाओं की बहार, डेढ़ साल में 36 हजार लोगों को मिली नौकरी; अब सरकार ने 7660 यूथ को सौंपे नियुक्ति पत्र

Outpouring of youth in Punjab 36 thousand got jobs in one and a half year: पंजाब की खुशहाली और बेहतरी के लिए लामिसाल और ऐतिहासिक पहलकदमी के अंतर्गत पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने शनिवार को अपने कार्यकाल केवल 18 महीनों में राज्य के युवाओं को 36524 सरकारी नौकरियों के नियुक्ति पत्र सौंप कर एक नया रिकार्ड बनाया है। राज्य के बिजली, शिक्षा, वन और अन्य विभागों में 427 नौजवानों को नियुक्ति पत्र देने संबंधी समागम दौरान संबोधित करते मुख्यमंत्री ने कहा कि यह एक बडी प्राप्ति है क्योंकि पिछली सरकारों ने इतने थोड़े समय में ऐसा कोई मील पत्थर स्थापित नहीं किया। उन्होंने बताया कि 25 दिनों में राज्य सरकार द्वारा 7660 नौजवानों को नियुक्ति पत्र दिए गए है। भगवंत सिंह मान ने बताया कि इनमें 5714 आंगनवाड़ी कर्मियों, 710 पटवारी, 560 पुलिस और अन्य अलग-अलग डिपार्टमेंट के 249 और 427 युवा शामिल है।

नियुक्ति को अब तक कोर्ट में नहीं दी गई चुनौती 

मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी और सभ्यक ढंग के साथ की गई। इस कारण सरकारी नौकरियां प्राप्त करने वाले इन 36 हजार से अधिक युवाओं में से एक भी नियुक्ति को अब तक कोर्ट में चुनौती नहीं दी गई। उन्होंने कहा कि पंजाब की सरकार के लिए यह गर्व वाली बात है कि इन युवाओं को पूरी तरह योग्यता के आधार पर नौकरियां दी गई हैं। मान सिंह ने कहा कि सरकार ने अपने कार्यकाल के पहले डेढ़ साल में नौकरियां दे कर हर महीने 2000 युवाओं को सरकारी नौकरियां देने का रिकार्ड कायम किया है। उन्होंने कहा कि यह एक रिकार्ड है क्योंकि पिछली किसी भी सरकार ने अपने कार्यकाल के शुरुआती महीनों में युवाओं को इतनी नौकरियां नहीं दी।

समाज के हर वर्ग को इस का मिले लाभ

उन्होंने आगे कहा कि नए भर्ती हुए युवाओं को पूरे जोश और जज़बे के साथ लोगों की सेवा करने का न्योता दिया क्योंकि अब वह (युवा) सरकार का अटूट हिस्सा बन चुके है। भगवंत सिंह मान ने आशा है कि भर्ती हुए युवा अपनी कलम का प्रयोग समाज के आवश्यक और पिछड़े वर्गों की मदद के लिए करेंगे। उन्होंने कहा कि नए भर्ती हुए युवाओं को अधिक से अधिक लोगों की भलाई यकीनी बनानी चाहिए जिससे समाज के हर वर्ग को इस का लाभ मिल सके। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि युवाओं को गर्व महसूस करना चाहिए क्योंकि वह अब पंजाब सरकार की उस टीम का हिस्सा है, जो नए पंजाब की सृजना करने के लिए पूर्ण मेहनत कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा इस भर्ती अभियान को पारदर्शी ढंग से पूरा किया जा रहा है और नौकरियाँ सिर्फ़ जरूरतमंद और योग्य उम्मीदवारों को ही दी जा रही है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि इस भर्ती अभियान में केवल योग्यता और काबलीयत ही देखी गई और किसी भी प्रकार की कोई सिफ़ारिश नहीं सुनी गई।

अलग पहचान बनाने के लिए हर संभव करें प्रयास

सीएम ने कहा कि यह स्थान ऐसे कई समागमों का गवाह बन गया है, जहां युवाओं को सरकारी विभागों में जॉब दी गई है। उन्होंने कहा कि यह युवाओं की भलाई को यकीनी बनाने और उनके लिए रोजगार के नए रास्ते खोलने के लिए सरकार की सहृदय वचनबद्धता को दिखाता है। मान ने कहा कि उनके लिए यह बहुत ही सम्मान वाली बात है कि इन पदों के लिए सभी युवाओं का चयन केवल योग्यता के आधार पर किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस तरह एयरपोर्ट पर हवाई पट्टी, जहाज को सुचारू और सुरक्षित उड़ान भरने की सुविधा देती है, उसी तरह राज्य सरकार युवाओं को उनके सपनों को साकार करने में सहायता कर रही है। युवाओं के नए विचारों को दिशा देने के लिए हर संभव यत्न किए जा रहे है और इस नेक काम के लिए कोई कमी बाकी नहीं छोड़ी जाएगी। युवाओं से अपील की कि वह समाज में अपनी अलग पहचान बनाने के लिए हर संभव प्रयास करें, जिससे कामयाबी और खुशहाली को पहचाना जा सकें।

खुशहाली के नए युग की शुरुआत करें

मान सिंह बताया कि पिछले कार्यकाल दौरान इन रनवेज़ का प्रयोग सिर्फ़ अमीर लोग अपने परिवारों को स्थापित करन के लिए करते थे। उन्होंने कहा कि अब हमारी सरकार ने यह रनवे आम जैसे परिवारों के नौजवानों के लिए खोल दिए हैं। भगवंत सिंह मान ने नौजवानों से अपील की कि वह ज़िंदगी में तरक्की करने के लिए इन रनवे का अधिक से अधिक लाभ ले और ख़ुशहाली के नए युग की शुरुआत करे। साथ ही सीएम ने अफ़सोस व्यक्त किया कि पिछली सरकारों दौरान लोक कामयाबी की बुलन्दियों पर पहुँचने से डरते थे क्योंकि तब के शासक लोगों के कारोबारें में अपना हिस्सा डालने के लिए दबाव डालते थे। उन्होंने कहा कि इन्ह नेतायों ने जनता को विशेषकर कामयाब उद्योगपतियों को बहुत लूटा है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि पिछली राज्य सरकारों द्वारा उद्योगपतियों पर कई तरह की पाबंदियाँ लगाई गई थी।

योग्यता के आधार पर ही नौकरियां हुई हासिल 

इसके अलावा भगवंत मान सिंह ने कहा कि नए भरती किए मुलाजिमों को पंजाब और यहाँ के लोगों की भलाई के लिए पूरी इमानदारी और तनदेही के साथ काम करने का न्योता दिया क्योंकि उनको भी योग्यता के आधार पर ही नौकरियाँ हासिल हुई है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार के सहृदय यत्नों से राज्य में से कौशल के हिजरत को रोकने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि पंजाब सरकार राज्य को फिर रंगीन पंजाब बनाने के सपने को पूरा करन और राज्य की शान की फिर बहाली के लिए पूरी तनदेही के साथ काम कर रही है। पंजाब सरकार की भ्रष्टाचार विरुद्ध सिफ़र सहनशीलता नीति का ज़िक्र करते मुख्य मंत्री ने कहा कि वह राज्य में उचित और पारदर्शी सरकरा को यकीनी बनाने के लिए काम कर रहे सभी अधिकारियों पर तीखी नज़र रख रहे है।

First published on: Sep 23, 2023 08:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें