---विज्ञापन---

पंजाब CM भगवंत मान का खुला चैलेंज विपक्षियों ने स्वीकार किया, बोले- 2 शर्तों पर करेंगे आमने-सामने बहस

Opposition Parties Accepted CM Mann Challenge, चंडीगढ़ः सीएम भगवंत मान ने रविवार को सभी विपक्षियों दलों के अध्यक्ष को खुले तौर पर बहस करने की चुनौती दी थी। सीएम मान की ये चुनौती सतलुज यमुना लिंक (SYL) नहर सहित पंजाब के मुद्दों को लेकर थी। मुख्यमंत्री मान की इस चुनौती को पंजाब के भाजपा अध्यक्ष […]

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Feb 1, 2024 19:35
Share :

Opposition Parties Accepted CM Mann Challenge, चंडीगढ़ः सीएम भगवंत मान ने रविवार को सभी विपक्षियों दलों के अध्यक्ष को खुले तौर पर बहस करने की चुनौती दी थी। सीएम मान की ये चुनौती सतलुज यमुना लिंक (SYL) नहर सहित पंजाब के मुद्दों को लेकर थी। मुख्यमंत्री मान की इस चुनौती को पंजाब के भाजपा अध्यक्ष सुनील जाखड़ समेत शिरोमणि अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर बादल, प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने स्वीकार कर लिया और कहा कि वो बहस करने के लिए तैयार है।

इन 2 शर्तों पर करेंगे बहस

चुनौती को स्वीकार करते हुए नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि आखिरकार सीएम मान ने ये मान लिया कि विधानसभा में साफ तौर पर बहस नहीं हो पाई थी। नेता प्रतिपक्ष ने सीएम से कहा कि इस बहस में सुप्रीम कोर्ट या फिर हाई कोर्ट के जज भी मौजूद रहने चाहिए, जो बहस में शामिल सभी पार्टियों के लिए मान्य हो। इसके अलावा इस बहस के दौरान मीडिया भी मौजूद होनी चाहिए। इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि ये बहस 2 घंटे की होनी चाहिए और सभी पार्टियों को बोलने का बराबर मौका मिलना चाहिए।

---विज्ञापन---

सीएम को सलाह कांग्रेस की सलाह

वहीं, कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने चुनौती स्वीकार करते हुए कहा कि पिछले 1.5 साल में सीएम मान जब कोई सवाल किया गया या फिर उन्हें सलाह की गई तो उन्होने अक्सर मुद्दों को भटका दिया। राजा वड़िंग ने सीएम को सलाह देते हुए आगे कहा कि अच्छा होगा कि भगवंत मान SYL मुद्दे पर सभी पार्टी के नेताओं से सार्थक चर्चा करें।

यह भी पढ़ें: Fire Broke in Car : बीच सड़क आग का गोला बनी कार, पति-पत्नी ने कूदकर बचाई जान

---विज्ञापन---

भाजपा ने स्वीकार किया चैलेंज

सुनील जाखड़ ने सीएम मान के चैलेंज को एक्सेप्ट करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा- ‘तू इधर-उधर की बात न कर, ये बता कि काफिला क्यों लूटा। भगवंत मान जी, पंजाब के हर मुद्दे पर बहस करने के लिए हम हर समय तैयार हैं। पहले आप यह तो बताओ कि पंजाब के पानी के गंभीर मसले पर आपने किस दबाव या सियासी हितों की पूर्ति के लिए सुप्रीम कोर्ट में घुटने टेके। पंजाब जवाब मांग रहा है।’

(hotcanadianpharmacy.com)

HISTORY

Written By

Pooja Mishra

Edited By

rahul solanki

First published on: Oct 09, 2023 01:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें