---विज्ञापन---

पंजाब में 5 नगर निगमों और 44 परिषदों के चुनाव के लिए नामांकन शुरू; जानें कैसा होगा मुकाबला

Punjab Elections Nominations Start: पंजाब में 5 नगर निगमों, 44 नगर परिषदों, नगर पंचायतों और शहरी नगर निकायों के 49 वार्डों के लिए उपचुनाव 21 दिसंबर को होंगे।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Dec 9, 2024 10:48
Share :
Punjab Elections Nominations Start

Punjab Elections Nominations Start: पंजाब में 5 नगर निगमों, 44 नगर परिषदों, नगर पंचायतों और शहरी नगर निकायों के 49 वार्डों के लिए उपचुनाव 21 दिसंबर को होंगे। पार्टी चिन्हों पर लड़े जाने वाले इस चुनाव के लिए नामांकन से शुरू हो गई है। पंजाब राज्य चुनाव आयुक्त राज कमल चौधरी रविवार को मीडिया को संबोधित करते हुए इसकी घोषणा की है।

---विज्ञापन---

निकाय चुनावों में होगा EVM का इस्तेमाल

राज्य चुनाव आयुक्त राज कमल चौधरी ने बताया कि नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया सोमवार से शुरू होगी। 14 दिसंबर को नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि के बाद उम्मीदवारों को प्रचार के लिए सात दिन का समय मिलेगा। हाल ही में हुए पंचायत चुनावों में भले ही मतपत्रों का इस्तेमाल किया गया हो, लेकिन निकाय चुनावों में EVM का भी इस्तेमाल किया जाएगा। बता दें कि अमृतसर, जालंधर, लुधियाना और पटियाला इन 4 नगर निगमों का 5 साल का कार्यकाल 2023 में समाप्त हो गया था।

आदर्श आचार संहिता लागू

चुनावों की घोषणा के साथ ही राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के लिए खर्च की सीमा तय कर दी गई है। चौधरी ने कहा कि निगमों के लिए खर्च की सीमा 4 लाख रुपये तय की गई है। परिषदों के लिए यह 2 लाख से 3.60 लाख रुपये के बीच है। नगर पंचायतों के लिए यह 1.40 लाख रुपये है।

यह भी पढ़ें: पंजाब के SC छात्रों को जल्द मिलेंगे पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के पैसे; मान सरकार ने जारी किए 92 करोड़ रुपये

असली मुकाबला कांग्रेस और आप के बीच

हाल ही में हुए 4 विधानसभा उपचुनावों में भाग नहीं लेने वाली शिरोमणि अकाली दल इन नगर निगम के चुनावों में अपने उम्मीदवार उतारेगी। पार्टी चिन्हों पर लड़े जाने वाले ये चुनाव कांग्रेस, आप, शिअद और भाजपा की क्षमता का परीक्षण करेंगे। हालांकि, असली मुकाबला कांग्रेस और आप के बीच होगा। इससे पहले कांग्रेस के पास चार नगर निगमों अमृतसर, जालंधर, लुधियाना और पटियाला में बहुमत था।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Dec 09, 2024 08:51 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें