---विज्ञापन---

Punjab: कपूरथला के गुरुद्वारे में निहंग सिख ने की फायरिंग, पुलिसकर्मी की मौत

Kapurthala Gurdwara firing: पंजाब के कपूरथला स्थित एक गुरुद्वारे में एक निहंग सिख ने गोलीबारी कर दी। इसके बाद गुरुद्वारे में अफरा-तफरी मच गई।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Nov 23, 2023 08:57
Share :
Kapurthala Gurudwara Firing
Kapurthala Gurudwara Firing

Kapurthala Gurdwara firing: पंजाब के कपूरथला में एक निहंग सिख ने गुरुद्वारे में अंधाधुंध गोलीबारी की जिसमें एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई और 3 अन्य घायल हो गए। जानकारी के अनुसार यह झड़प गुरुद्वारे के मालिकाना हक को लेकर हुई। पुलिस ने फिलहाल 10 लोगों को अरेस्ट किया है। वहीं अधिकारियों ने बताया कि कम से कम 30 निहंग अभी भी गुरुद्वारे में मौजूद हैं।

बता दें कि निहंग सिख एक समूह है जिसकी स्थापना 1699 में गुरु गोविंद सिंह द्वारा खालसा के जरिए की थी। ये निहंग सिख एक विशेष पोशाक में होते हैं। निहंग नीले वस्त्र और पगड़ी पहने होते हैं। अक्सर तलवार और भाले जैसे हथियार उनके साथ होते हैं। इससे पहले 2020 में कोविड लाॅकडाउन के दौरान पटियाला में एक निहंग ने तलवार से पुलिसकर्मी का हाथ काट दिया था।

---विज्ञापन---

खबर अपडेट की जा रही है।


HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Nov 23, 2023 08:40 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें