Hit and Run in Punjab, मोहाली: खरड़-खानपुर हाईवे पर उस वक्त हड़कंफ मच गया जब लुधियाना नंबर की एक कार 5 लोगों पर चढ़ गई। ये घटना रविवार देर शाम की है। दरअसल, खरड़-खानपुर हाईवे पर एक बेकाबू कार ने पहले तो बाइक को टक्कर मारी, फिर एक एक्टिवा स्कूटी और साइकल सवार पर चढ़ गई। जानकारी के अनुसार, टक्कर के बाद बाइक कार में फंस गई, इसके बाद भी कार रुकी नहीं और बाइक को 150 मीटर तक घसीटते हुए ले गई।
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया। पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला कि कार का मालिक एक नाइजीरियन छात्र है।
कैसे हुआ हादसा
हादसे में घायल के परिजन ने पुलिस को बताया कि वो लोग एक्टिवा पर सवार थे, वहीं, उसकी भाभी, भतीजे संग एक और महिला रिश्तेदार बाइक पर सवार थी। सभी सड़क पर शांति से जा रहे थे, इतमें लुधियाना नंबर की एक कार ने पहले बाइक को टक्कर मारी। इससे बाइक पर सवार भाभी और भजीता नीचे गिर गए, फिर बाइक डिवाइटर से टकरा गई और दूसरी महिला सड़क पर गिर गई। सभी घयालों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया।
यह भी पढ़ें: माता रानी के मंदिर में टिप्पणी कर बुरा फंसे पंजाबी सिंगर मास्टर सलीम, अब मांगनी पड़ी माफी
जानकारी के अनुसार, हादसे में दो महिलाओं के टांग और बाजू टूट गई है। वहीं, एक युवक भी गंभीर रूप से घायल है।जिसमे से 2 की हालत ज्यादा गंभीर थी, जिसके चलते डॉक्टर ने उन्हें चंडीगढ़ के सेक्टर-32 स्थित जीएमसीएच रेफर कर दिया गया। हादसे में घायल सभी लोग फतेहगढ़ साहिब के गांव नानोवाला के निवासी हैं।
पुलिस ने ली कार की तलाशी
हादसे के बाद स्थनीय लोगों ने नाइजीरियन कार चालक को उसके दोस्त के साथ मौके पर ही पकड़ लिया। सूचना देने के डेढ़ घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची औक आरोपी नाइजीरियन ड्राइवर और उसके साथी को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो उन्हें कार में बियर की बोतल और चिप्स के पैकेट मिले। लोगों का आरोप है कि नाजीरियन छात्र बियर पी कर गाड़ी चला रहा था।