---विज्ञापन---

खालिस्तानी आतंकी पन्नू के खिलाफ NIA की बड़ी कार्रवाई, अमृतसर और चंडीगढ़ की संपत्ति की जब्त

NIA Action Khalistani Pannu : राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने खालिस्तानी आतंकवादी और सिख फॉर जस्टिस (SFJ) प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। एनआईए ने पन्नू की अमृतसर और चंडीगढ़ की सम्पत्तियों को जब्त कर लिया है जिसमें उनका चंडीगढ़ स्थित घर की भी कुर्की की गई है। पन्नू ने जी […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Sep 23, 2023 16:41
Share :

NIA Action Khalistani Pannu : राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने खालिस्तानी आतंकवादी और सिख फॉर जस्टिस (SFJ) प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। एनआईए ने पन्नू की अमृतसर और चंडीगढ़ की सम्पत्तियों को जब्त कर लिया है जिसमें उनका चंडीगढ़ स्थित घर की भी कुर्की की गई है। पन्नू ने जी 20 के दौरान कुछ पंजाबी लड़कों को उकसाकर, आयोजन स्थल के पास खालिस्तानी नारें लगाए थे।

पन्नू ने खोया सम्पत्ति का मालिकाना हक़

NIA ने पन्नू की जिस सम्पत्ति को जब्त किया है उसमें उनका अमृतसर जिले के खानकोट गांव में पैतृक घर और इसके अलावा 46 कनाल कृषि संपत्ति शामिल है। चंडीगढ़ के सेक्टर 15 में पन्नू के आवास के बाहर चिपकाए गए संपत्ति जब्ती नोटिस में लिखा है, मकान नंबर का 1/4 हिस्सा, 2033 सेक्टर 15-सी चंडीगढ़, गुरपतवंत सिंह पन्नू, जो एनआईए मामले RC- 19/2020 NIA/DLI में घोषित अपराधी है।

---विज्ञापन---

पंजाब: एनआईए ने चंडीगढ़, अमृतसर में खालिस्तान आतंकवादी पन्नून की संपत्ति जब्त की | Punjab: NIA confiscates properties of Khalistan terrorist Pannun in Chandigarh, Amritsar

गैरकानूनी गतिविधि की रोकथाम अधिनियम की धारा की 33(5) के तहत राज्य द्वारा जब्त कर ली गई है। 1967 एनआईए विशेष अदालत, एसएएस नगर, मोहाली, पंजाब के आदेश द्वारा, दिनांक 14/09/2023। यह आम जनता की जानकारी के लिए है। एनआईए के इस कदम के बाद चंडीगढ़ स्थित मकान पर पन्नू ने मालिकाना हक़ खो दिया है, अब यह सम्पत्ति सरकार की हो चुकी है। इससे पहले 2020 में भी उनकी सम्पति की कुर्की की गई।

---विज्ञापन---

पन्नू ने दी थी धमकी

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो के खालिस्तानी आतंकी गुरदीप सिंह निज्जर पर दिए बयान के बाद दोनों देशों के बीच तल्खी बढ़ गई। जहां एक-दूसरे देशों ने राजदूतों को हटा दिया। इस दौरान गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक वीडियो जारी करके कनाडा में रह रहे हिन्दुओं को धमकी दी थी।

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Sep 23, 2023 04:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें