---विज्ञापन---

पंजाब

‘मेरे साथ मूसेवाला जैसा सलूक हो रहा…’, सिक्योरिटी घटने पर भड़के कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू, बोले- चुप नहीं बैठूंगा

Punjab: पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की सिक्योरिटी जेड प्लस से घटाकर वाई कैटेगरी की कर दी गई है। इस पर सिद्धू सोमवार को भड़क उठे। उन्होंने कहा कि सिद्धू मूसेवाला के साथ जो हुआ, वही मेरे साथ हो रहा है। अब 13 गनमैन रह गए हैं। बुलेटप्रूफ गाड़ी भी वापस ले ली […]

Author Edited By : Bhola Sharma Updated: Apr 3, 2023 21:42
Navojot Singh Sidhu, Sidhu Moosewala, Punjab, AAP, Bhagwant Mann

Punjab: पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की सिक्योरिटी जेड प्लस से घटाकर वाई कैटेगरी की कर दी गई है। इस पर सिद्धू सोमवार को भड़क उठे। उन्होंने कहा कि सिद्धू मूसेवाला के साथ जो हुआ, वही मेरे साथ हो रहा है। अब 13 गनमैन रह गए हैं। बुलेटप्रूफ गाड़ी भी वापस ले ली गई है।

सत्तासीन भगवंत मान सरकार पर निशाना साधते हुए सिद्धू ने कहा कि वह चाहते हैं कि मैं डिमोरलाइज हो जाऊं और घर से बाहर न निकलूं। लेकिन मैं छाती ठोककर कहता हूं कि मुझे मौत का भय नहीं है। मेरी सिक्योरिटी वापस लिए जाने से मैं चुप नहीं बैठूंगा। नफा-नुकसान से ऊपर हो चुका हूं।

---विज्ञापन---

https://twitter.com/news24tvchannel/status/1642918145156427778?s=20

मूसेवाला के पिता और मां से की मुलाकात

नवजोत सिंह सिद्धू एक अप्रैल को पटियाला जेल से रिहा हुए हैं। सोमवार को उन्होंने सिद्धू मूसेवाला के गांव मूसा पहुंचे। जहां उन्होंने करीब दो घंटे वक्त बिताया। मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह और मां चरण कौर से बातचीत की। उन्होंने उनकी लड़ाई में हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।

---विज्ञापन---

29 मई 2022 को हुई थी मूसेवाला की हत्या

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला का 29 मई 2022 को मनसा के जवाहरके गांव में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी। जिस वक्त ये वारदात हुई, तब नवोजोत सिंह सिद्धू जेल में थे। इसलिए परिवार से नहीं मिल पाए थे।

मूसेवाला को सिद्धू कांग्रेस में लाए थे

मूसेवाला और नवजोत सिंह ने काफी घनिष्ठता थी। नवोजोत ही मूसेवाला को कांग्रेस में लेकर आए थे। उन्होने मूसेवाला की राहुल गांधी से भी मुलाकात कराई थी। मूसेवाला ने चुनाव भी लड़ा था। मूसेवाला के पिता 10 महने से बेटे को इंसाफ दिलाने की लड़ रहे हैं।

यह भी पढ़ेंRahul Gandhi Defamation Case: मानहानि केस में सूरत सेशन कोर्ट से राहुल गांधी को मिली जमानत, अब 13 अप्रैल को होगी सुनवाई

First published on: Apr 03, 2023 09:41 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.