---विज्ञापन---

67वें नेशनल स्कूल गेम्स में पंजाब के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन, अब तक जीते 142 मेडल

Punjab in 67th National School Games : 67वें नेशनल स्कूल गेम्स के दौरान पंजाब के खिलाड़ियों की ओर से अब तक बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है।

Edited By : Gaurav Pandey | Updated: Jan 12, 2024 20:26
Share :
Punjab Girls Hockey team won the Gold Medal of 67th National School Games
Punjab Girls Hockey team won the Gold Medal of 67th National School Games

Punjab in 67th National School Games : देश में इस समय 67वें नेशनल स्कूल गेम्स चल रहे हैं। इसमें पंजाब के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने शुक्रवार को बताया कि पंजाब के खिलाड़ियों ने नेशनल स्कूल गेम्स में अब तक 142 मेडल जीते हैं। इनमें से 46 स्वर्ण, 33 रजत और 63 कांस्य पदक शामिल हैं।

https://twitter.com/PunjabGovtIndia/status/1745817713199747415

---विज्ञापन---

बॉक्सिंग में जीते 21 मेडल

इन खेलों का समापन फरवरी में होगा। बैंस ने बताया कि पंजाब ने आर्चरी में 4 गोल्ड, 3 सिल्वर और 5 ब्रोंज मेडल जीते। एथलेटिक्स में टीम के खाते में 1 गोल्ड, 1 सिल्वर और 1 ब्रोंज आया। बैडमिंटन में 1 गोल्ड और 1 ब्रोंज, बॉक्सिंग में 4 गोल्ड, 5 सिल्वर व 12 ब्रोंज मेडल और फेंसिंग में 2 गोल्ड व 4 ब्रोंज मेडल अपने नाम किए।

फुटबॉल में पंजाब की टीम को 1 कांस्य पदक मिला। हैंडबॉल में 1 रजत और 1 कांस्य पदक टीम के खाते में आया। जूडो में टीम ने 7 गोल्ड, 4 सिल्वर और 3 ब्रोंज मेडल जीते। कबड्डी में पंजाब को 1 रजत पदक मिला। कराटे में पंजाब ने 12 स्वर्ण, 9 रजत और 12 कांस्य पदक समेत कुल 33 मेडल जीते।

---विज्ञापन---

खो-खो में 1 कांस्य, शूटिंग में 6 स्वर्ण, 3 रजत व 3 कांस्य और स्विमिंग में 4 स्वर्ण, 1 रजत और 2 कांस्य पदक जीते। टेनिस में 1 रजत पदक जीता। वॉलीबॉल में 1 कांस्य पदक जीता। वेटलिफ्टिंग में 3 रजत और 4 कांस्य पदक समेत कुल 7 मेडल जीते। रेसलिंग फ्री स्टाइल में 1 रजत और 9 कांस्य समेत 10 मेडल जीते।

मेडल टैली में 5वें स्थान पर

रेसलिंग गरीको-रोमन में 2 स्वर्ण और 2 कांस्य समेत कुल 4 मेडल जीते। हॉकी में 2 स्वर्ण पदक जीते। बास्केटबॉल में 1 स्वर्ण पदक जीता। इस समय मेडल टेली में पंजाब पांचवें स्थान पर है। बैंस ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की ओर से राज्य में खेलों और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं, जिसके सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें: बारामूला में 24 साल की उम्र में जवान बलिदान

ये भी पढ़ें: चुनाव से पहले पंजाब को भाजपा ने दी सौगात

HISTORY

Written By

Gaurav Pandey

First published on: Jan 12, 2024 08:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें