---विज्ञापन---

भाभी को मारकर लटकाया, भाई पर कस्सी से हमला, भतीजे को नहर में फेंका…युवक ने बताया क्यों रची 3 हत्याओं का साजिश

Mohali Triple Murder Case Solved: मोहाली के ट्रिपल मर्डर केस का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने मृतक के भाई को लखबीर सिंह उर्फ लक्खा को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, उसके साथी रामस्वरूप की तलाश जारी है। पुलिस ने आरोपी लखबीर सिंह को खरड़ कोर्ट में पेश किया। कोर्ट […]

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Oct 14, 2023 14:15
Share :

Mohali Triple Murder Case Solved: मोहाली के ट्रिपल मर्डर केस का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने मृतक के भाई को लखबीर सिंह उर्फ लक्खा को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, उसके साथी रामस्वरूप की तलाश जारी है। पुलिस ने आरोपी लखबीर सिंह को खरड़ कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने आरोपी को 6 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वो अपने भजीते को जान से नहीं मारना चाहता है, लेकिन उसके दोस्त ने उससे पूछा कि इसे कौन पलेगा। इसलिए उसने भतीजे को मोरिंडा नहर में जिंदा ही फेंक दिया।

दोनों भाई में तकरार

सामने आई पुलिस की अब तक की जांच के पता चला है कि लखबीर ज्यादा अच्छे पैसे नहीं कमाता था और वो किसी काम ज्यादा देर कर टिकता नहीं था। वहीं उसका भाई सतबीर सिंह अच्छी कंपनी सॉफ्टवेयर इंजीनियर था और उसकी कमाई भी काफी अच्छी थी। इसी को लेकर घर वाले लखबीर को हमेशा कोसते रहते थे। इसकी वजह से लखबीर को सतबीर से जलन होती थी। कुछ दिनों पहले लखबीर ने सतबीर से एक नया फोन मांगा था, जिसको लेकर दोनों भाई में तकरार हो गई। यहां भी घर वालों ने लखबीर को काफी ज्यादा जलील किया था। इससे लखबीर की मन में सतबीर गुस्सा और ज्यादा बढ़ गया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: पंजाब में BJP-कांग्रेस नेताओं की सुरक्षा घटी, Y से हटाकर X कैटेगरी में डाले गए, आदेश तुरंत प्रभाव से लागू होंगे

प्लानिंग कर वारदात को दिया अंजाम

इसके बाद लखबीर ने अपने दोस्त रामस्वरूप के साथ मिलकर मर्डर की प्लानिंग की। इसके लिए पहले उसने अपनी भाभी को उनकी ही चुन्नी से गला दबाकर मार डाला और शव पंखे से टांग दिया, ताकि ये आत्महत्या का केस लगे। इसके बाद दोनों आरोपी घर में ही सतबीर का करने लगे। रात को करीब 8.30 सतबीर घर आया, यहां लखबीर ने उसको अपनी बातों में लगाया तभि पीछे से रामस्वरूप ने कस्सी से उसके सिर पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

---विज्ञापन---

पुलिस की कार्रवाई

मृतक अमनदीप कौर के भाई कलगीधर की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी लखबीर और रामस्वरूप के खिलाफ IPC की धारा 302, 201, 34 के तहत केस दर्ज किया है।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Oct 14, 2023 02:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें