विशाल, मोगा: पंजाब के मोगा जिले में एक बार फिर उस समय मौत का तांडव मच गया, जब एक दर्दनाक हादसे में 5 युवकों की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना कड़ाहेवाला गांव के पास हुई, जहां वर्ना कार और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई।
रात करीब 3 बजे हुआ हादसा
हादसा इतना भयानक था की कार के परखच्चे उड़ गए और कार में सवार 5 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल, अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। हादसा रात करीब 3 बजे हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दूल्हे समेत 4 लोगों की मौत हुई थी मौत
वहीं, रविवार को मोगा में ही हुए एक भीषण सड़क हादसे में दूल्हे समेत 4 लोगों की मौत हो गई थी। दुर्घटना रविवार सुबह करीब 5 बजे हुई थी, जहां दुल्हे की कार अबोहर की तरफ से आ रही थी। कार सवार सभी लुधियाना के पास बद्दोवाल शादी में शामिल होने जा रहे थे, तभी लुधियाना-फिरोजपुर मेन रोड पर अजीतवाल के पास उनकी कार सड़क पर खड़े पराली से भरे ट्राले से जा टकराई। हादसे में दूल्हे समेत 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें- Punjab Accident: कार में फूल सजे रह गए, दुल्हन करती रही इंतजार…पलभर में सब कुछ खत्म
मिली जानकारी के मुताबिक लुधियाना के बद्दोवाल में एक सोसाइटी 21 लड़कियों का सामूहिक विवाह करवा रही थी, जहां जलालाबाद के जोड़े की भी शादी होनी थी। इसके लिए लड़की वाले पहले ही पहुंच गए थे। मृतक सुखविंदर सिंह पेंटिंग का काम करता था। उनकी दो बहनें और एक भाई शादीशुदा है। इन सब में सबसे छोटा सुखविंदर ही था, जिसकी रविवार को बद्दोवाल में रहने वाली युवती से शादी होने वाली थी। वहीं, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्राला चालक के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।
दो दिन में 9 मौतें
मोगा में दो दिनों के भीतर हुए सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है। इन दिनों पंजाब, दिल्ली, हरियाणा समेत कई राज्यों में कोहरा और धुंध छाई हुई है, जिसकी वजह से लगातार सड़क हादसों की खबरें आ रही हैं।